Advertisement

यूपी: खेत में शौच को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में शख्स ने लड़की की गला घोंटकर कर दी हत्या

खेत में शौच करने गई एक लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि खेत मालिक ने लड़की को खेत से हटने के लिए कहा था. जबकि, लड़की खेत को अपना बता रही थी. इसी बात पर दोनों में बहस हुई और फिर बहस हत्या में बदल गई.

संभल पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी संभल पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
अनूप कुमार
  • संभल ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

यूपी के संभल से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खेत में शौच करने गई एक लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि खेत मालिक ने लड़की को खेत से हटने के लिए कहा था. जबकि, लड़की खेत को अपना बता रही थी. इसी बात पर दोनों में बहस हुई और फिर बहस हत्या में बदल गई. संभल पुलिस ने आज इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों संभल के एक गांव में खेत से लड़की की लाश मिली थी. लड़की के कपड़े फटे थे. ऐसे में आशंका जताई गई कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई होगी. लेकिन मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस ने अलग एंगल से जांच-पड़ताल शुरू की तो हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली. 

लड़की खेत में शौच के लिए गई थी

पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन लड़की खेत में शौच के लिए गई थी. इस दौरान खेत में पहले से एक शख्स मौजूद था. वो लड़की को वहां से भगाने लगा. जब लड़की ने विरोध किया और खेत को अपना बताया तो दोनों मे बहसबाजी होने लगी. शख्स ने कहा खेत उसका है और वो वहां पानी लगाने जा रहा है. वहीं, लड़की ने कहा कि ये खेत उसका है. 

Advertisement

इसपर गुस्से में आकर शख्स ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. छीना-झपटी में लड़की के कपड़े फट गए थे. रेप वाली बात गलत निकली. इधर, जब लड़की की लाश घरवालों को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की. 

एसपी ने बताई पूरी कहानी 

मामले में संभल SP कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लड़की खेत में शौच करने गई थी. वहां मौजूद शख्स ने खेत में शौच करने से मना किया. उसने कहा कि वह खेत में पानी लगाएगा. इसपर लड़की ने कहा ये खेत उसका है. फिर दोनों में बहस होने लगी. तभी शख्स ने गला घोंट कर लड़की की हत्या कर दी. एसपी ने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. न ही हत्यारोपी ने इस संबंध में कुछ बताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement