
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति ने कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके का है. यहां के रहने वाले 46 साल के नूर बानो और शाहिद हुसैन पति-पत्नी थे. दोनों के बीच विवाद हो गया और पति ने कैंची घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतक के बेटे असलान और शाहनवाज के मुताबिक, पिता के शराब पीने की आदत से मां परेशान थी. शुक्रवार की रात उसके पिता शाहिद शराब पीकर घर आए थे.
कैंची के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल
नशे की वजह से मां और पापा के बीच मामूली कहासुनी हो गई. फिर पापा गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने ने घर में रखी कैंची से मां के गले में कैंची घोंप दी. मां कैंची के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में मां को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. मगर, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मामले में एसीपी ने कही ये बात
एसीपी सिद्धार्थ गौतम के ने बताया कि लोनी पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली की प्रेम नगर इलाके में रहने वाले शाहिद हुसैन ने अपनी पत्नी नूर बानो की गर्दन में कैंची घोंप दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायल पत्नी को दिल्ली के जी.टीवी अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.