Advertisement

पति से फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर हुआ विवाद, पेचकस घोंप कर दी पत्नी की हत्या

पति-पत्नी के बीच फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पेचकस घोपकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी अक्सर विवाद होता रहता था. 

महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे शोकाकुल परिजन. महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे शोकाकुल परिजन.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि पति ने पेचकस घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहता था. कल रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस का कहना है कि पैसे के लेन-देन और जमीन नाम करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद था. 

Advertisement

इसके बाद कल फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके चलते आरोप है कि पति ने ही पत्नी को पेचकस से गोद-गोद कर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमलापुर की रहने वाली दीपा की शादी करीब 10 साल पहले मवाना के रहने वाले ललित वर्मा से हुई थी.

यह भी पढ़ें- 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए मेरठ के SP विधायक रफीक अंसारी, 1995 के मामले में हुई है गिरफ्तारी

शाम को भी हुआ था झगड़ा, रात में कर दी हत्या

शादी के बाद ललित और दीपा मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित जयभीम नगर कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे. ललित पेशे से ड्राइवर है और उनके 7 साल का एक बेटा और 6 साल की एक बेटी है. आरोप है कि बुधवार शाम ललित और दीपा का झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों शांत हो गए. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इसके बाद फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. रात को विवाद के चलते पति ललित ने दीपा पर पेचकस से वार करके दीपा की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा पति-पत्नी के बीच अक्सर पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद रहता था.

पुलिस ने मृतका के परिजनों को दी खबर 

दीपा के परिजनों का कहना है कि दामाद गाड़ी चलाता है. रात को वह ड्यूटी पर से घर आया. दीपा कमरे में सो रही थी. तभी ललित ने पेचकस से गोदकर दीपा की हत्या कर दी. हमें पुलिस ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बेटी की हत्या तुम्हारे दामाद ने कर दी है. इसके बाद मृतका के दो भाई घर गए. मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि महिला ने बताया था कि दामाद उसके साथ मारपीट करता है.

वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों में आपसी विवाद की बात सामने आई है. पता चला है कि इसको कुछ पैसे मिले थे और इसने उन पैसों से जमीन खरीदकर पत्नी के नाम कर दी थी. उसको लेकर विवाद रहता था. कल फेसबुक में फोटो लगाने को लेकर विवाद की कुछ बात सामने आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement