Advertisement

बस्ती गैंगरेप केस: मृतक दंपति के बच्चों को DM ने लिया गोद, जहर खाकर दी थी पति-पत्नी ने जान

घटना बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला से पति के सामने गैंगरेप हुआ था. आहत दंपति ने जहर खाकर जान दे दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था, जिसमें एक नाबालिग है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.

बस्ती कांड में जान गंवाने वाले दंपति को डीएम ने लिया गोद (Photo Aajtak). बस्ती कांड में जान गंवाने वाले दंपति को डीएम ने लिया गोद (Photo Aajtak).
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

बस्ती गैंगरेप और आत्यहत्या केस में जान गंवाने वाले दंपति के तीनों बच्चों को बस्ती डीएम ने गोद ले लिया है. डीएम अंद्रा वामसी ने बच्चों के साथ हुई इस घटना के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने बच्चों की सारी पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा लिया है. 

डीएम वामसी के मुताबिक, बच्चे जहां भी पढ़ना चाहें पढ़ सकते हैं. यदि वह सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं या प्राइवेट स्कूल में दोनों जगह इन बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी. साथ ही बच्चों को किसी भी चीज की जरूरत होने पर बस्ती जिला प्रशासन हर सुविधा उपलब्ध कराएगा. फिलहाल, बच्चों की देखरेख उनके ताऊ-ताई कर रहे हैं.

Advertisement

दंपति के हैं दो बेटे और एक बेटी

वहीं, बस्ती कांड को लेकर डीएम वामसी ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. महिला से गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है. दंपति की मृत्यु होने के कारण तीनों बच्चे 8 और 6 साल के दो बेटे और 18 महीने की बच्ची की भविष्य को देखते हुए उनकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा उठाए जाने का फैसला लिया गया है.

स्कूल की फीस माफ, मिलेंगी दूसरी सुविधाएं

बच्चे वर्तमान में जिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं. वहां उनकी फीस माफ करने के आदेश दे दिए गए हैं. अगर, वह आगे पढ़ना चाहें तो अटल आवासीय योजना के तहत अपना दाखिला उस स्कूल में करा सकते हैं, जिसके लिए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है.

Advertisement

यह है मामला

बता दें कि, 21 सितंबर को रुधौली थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स के घर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था जब गांव के ही रहने वाले त्रिलोकी और एक नाबालिग ने शख्स की पत्नी का उसके ही सामने गैंगरेप किया. घटना से आहत दंपति ने जहर खा लिया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. 

दंपति के तड़पने के वीडियो आए थे सामने

जहर खाने के बाद दंपति की हालत बिगड़ गई थी. बच्चों ने बेसुध होते माता-पिता का वीडियो बनाया था. इसमें दंपति ने सारी घटना का जिक्र किया था. महिला ने गैंगरेप की बात बताई थी. पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की थी. बच्चों ने कहा था कि कुछ दिन पहले दो लोग हमारे घर पर आए थे. उन लोगों ने एक वीडियो बना बना लिया था, जिसकी वजह से मेरे पापा-मम्मी ने जहर खा लिया था और उनकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement