Advertisement

'कोई बाहुबली कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी...', बोलीं डीएम दिव्या मित्तल

मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो लेखपालों को समझाते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल भेज दूंगी. पात्र गरीब आदमी को पट्टा दीजिए और कब्जा भी दिलवाइए. अगर, कोई दूसरे की जमीन जोत रहा हो तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता से देखिए. तुरंत पुलिस से शिकायत कीजिए.

डीएम दिव्या मित्तल. डीएम दिव्या मित्तल.
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ब्लॉक के लेखपालों को डीएम समझाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान डीएम ने राजस्व कर्मियों से कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल भेज दूंगी. इस दौरान भारी संख्या में लोग डीएम के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे.

Advertisement

वायरल वीडियो जमालपुर ब्लॉक का 14 जुलाई का बताया जा रहा है. ब्लॉक पहुंचीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभागार में तहसील चुनार में कार्यरत लेखपालों को नसीहत दी. डीएम ने कहा कि पात्र गरीब आदमी को पट्टा दीजिए और कब्जा भी दिलवाइए. ये आप सभी का मूल कर्तव्य है. 

'कोई बाहुबली जमीन पर कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी'

डीएम ने कहा, 'ये कोई प्राइवेट इंस्टीट्यूट नहीं है. सार्वजनिक जगहों की जमीन खाली करवाइए. अगर, कोई दूसरे की जमीन जोत रहा हो तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता से देखिए. तुरंत पुलिस से शिकायत कीजिए. कोई बाहुबली जमीन पर कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी. मैंने कई लोगों को जेल भेजा भी है. कोई गलतफहमी है तो निकाल दीजिए'.

वायरल वीडियो को लेकर डीएम दिव्या मित्तल का बयान

इस वायरल वीडियो को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि जमालपुर में बैठक के दौरान कई मामले आए थे. इसमें पट्टा धारकों को कब्जा नहीं मिल रहा था. लेखपालों को उसी संबंध में निर्देश दिए थे. बता दें कि डीएम दिव्या अपनी तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement