Advertisement

बहराइच: मंदिर में कसम देकर खुलवाया हत्या का राज, 41 दिन बाद मिला गायब महिला का कंकाल

भाभी को प्रेम जाल में फंसाकर हत्या करने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चचेरी भाभी की दो बीघे जमीन हड़पने के लिए उसके साथ प्रेम संबंध बनाए थे. जब उसे लगा कि वो ऐसे जमीन नहीं हड़प पाएगा तो उसने भाभी की हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में गाड़ दिया.

महिला की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दफनाया महिला की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में दफनाया
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दो बीघे जमीन हड़पने के लिए चचेरे देवर ने पहले रिश्ते में लगने वाली भाभी को अपने प्रेम जाल में फंसाया. जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने चार बच्चों की मां अपनी भाभी की हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में दफना दिया. 40 दिनों से पत्नी को तलाश रहे पीड़ित पति को जब पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने गांव की पंचायत बुलाई और हत्या का आरोप अपने चचेरे भाई पर लगाया. 

Advertisement

इसके बाद पंचायत ने आरोपी को बुलाया और किसी भी तरह की सजा न देने का भरोसा दिया. साथ ही गांव के मंदिर में ले जाकर उसे सच बोलने की कसम दिलाई. तो आरोपी ने सारा राज उगल दिया. जिसे सुनकर लोग हैरान रहे गए.

देवर ने भाभी की हत्या कर शव को दफनाया 

आरोपी ने बताया कि चचेरी भाभी की दो बीघे जमीन को हड़पने के लिए प्रेम संबंध बनाए थे. जब उसे लगा कि वो ऐसे जमीन नहीं हड़प पाएगा तो उसने भाभी की हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में गाड़ दिया. आरोपी ने गांव के मंदिर में भरी पंचायत के सामने अपना गुनाह कबूल किया. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर गन्ने के खेत से महिला का कंकाल निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह मामला फखरपुर क्षेत्र के गांव भिलोराकाजी का है. यहां रहने वाले पन्नू की पत्नी पूनम 22 अगस्त को अचानक गायब हो गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था पर कोई कार्रावाई नहीं की थी. इसके बाद पन्नू ने एसपी प्रशांत वर्मा से मिलकर इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने आरोपी मतोले से पूछताछ की पर उसने अपनी किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया  और पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

पंचायत में बुलाकर मतोले से मंदिर में कसम दिलाई

लेकिन पन्नू ने अपनी कोशिशें जारी रखीं और हर बार उसने अपनी को गायब करने का शक चचेरे भाई मतोले पर ही लगाया. पन्नू ने सोमवार को ग्राम पंचायत भिलोरा काजी के ग्राम प्रधान रितेश वर्मा की अगुवाई में मामले की पंचायत बुलाई. जिसमें उसने अपने चचेरे भाई मतोले को भी बुलाया और पंचायत के बीच मतोले पर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया.

मामले की सुनवाई में पंचायत ने आरोपी मतोले को सच्चाई बताने पर कोई भी कार्रवाई न करने का भरोसा दिलाया और गांव के प्राचीन सगरा मंदिर में सच बोलने की कसम दिलाई तो मतोले ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और भरी पंचायत में उसने बताया कि पूनम की हत्या के बाद शव को उसने गन्ने के खेत में दफना दिया था. 

Advertisement

हत्या के शव को दफनाने की बात कबूली

पंचायत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मतोले को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मृतका पूनम का नरकंकाल वा उसकी साड़ी गांव के गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी के बाद बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा वा पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया. 

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार 

इस मामले में थाना फखरपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया की मृतक पूनम के नाम दो बीघे जमीन थी जो उसकी मौत का कारण बनी. आरोपी मतोले मृतका के नाम की जमीन हड़पना चाहता था. जब इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली तो उसने पूनम की हत्या कर दी. आरोपी मतोले को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्या में शामिल अन्य आरोपी रामदेव फरार है पुलिस उसकी तलाशी में लगी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement