Advertisement

Noida: घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को खींचकर ले जा रहा था कुत्ता, बचाने में दादा घायल

यहां घर के बाहर दादा के साथ खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची को कुत्ता खींचकर ले गया. बुजुर्ग ने पीछे दौड़कर बच्ची को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. हालांकि, इस दौरान गिर जाने की वजह से वह भी घायल हो गए. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में आवारा कुत्तों की वजह से काफी दहशत है.

अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

नोएडा और गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. घर के बाहर खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला सेक्टर बीटा-1 का है. यहां घर के बाहर दादा के साथ खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची को कुत्ता खींचकर ले गया. बुजुर्ग ने पीछे दौड़कर बच्ची को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. 

इस दौरान बुजुर्ग गिर पड़े और उनके घुटने में गंभीर चोट लगी है. घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. लोग अपने छोटे बच्चों को घरों के बाहर खेलने के लिए नहीं भेज रहे हैं.   

Advertisement

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची 

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सेक्टर के सी ब्लॉक में रहने वाले चंद्र नरेश सिंह चौहान अपनी पोती के साथ गेट पर बैठे थे. जब उनकी डेढ़ वर्ष की पोती गेट पर खेल रही थी. तभी अचानक से सेक्टर में घूम रहा एक कुत्ता तेजी से उनके गेट के पास पहुंचा और मासूम बच्ची को उठाकर ले जाने लगा. 

यह देखते ही दादा ने अपनी बच्ची को जैसे तैसे छुड़ाने प्रयास किया और वह गिर गए. इस दौरान कुत्ता बच्ची को छोड़कर वहां से चला गया. बच्ची के हाथ में कई जगह कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद घर के अन्य लोग भी बाहर निकल कर आए. 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नीचे गिरने से बुजुर्ग भी घायल हो गए उनके भी घुटने में चोट आई है. बच्ची को कुत्ता काटने के बाद उसको इंजेक्शन लगवाए गए हैं. कुत्ते के द्वारा बच्चे पर हमला करने का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के दादी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे उनकी पोती गेट के बाहर खेल रही थी.

Advertisement

गाजियाबाद में भी हुई थी इसी तरह की घटना 

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के बहरामपुर इलाके में भी कुछ दिनों पहले इसी तरह की घटना हुई थी. करीब सवा साल की मासूम बच्ची को एक कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वहां एक स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया था. 

कुत्ते के हमले में बच्ची के दोनो गालों पर गहरे घाव हो गए थे. बच्ची को करीब 60-70 से ज्यादा टांके लगाए गए थे. बच्ची को बुरी तरह काटे जाने की मीडिया में यह खबर आने के बाद गाजियाबाद नगर निगम हरकत में आया था. इसके बाद निगम की टीम ने स्ट्रीट डॉग को पकड़कर उसकी नसबंदी करा दी थी. 

नोएडा प्रशासन ने 1 मार्च से लागू किया है जुर्माना 

पिछले कुछ महीनों में नोएडा गाजियाबाद में कुत्तों द्वारा काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद अब देर से ही सही लेकिन नोएडा प्रशासन जागा है. नोएडा अथॉरिटी ने आदेश जारी किया है कि 1 मार्च 2023 से पालतू कुत्ते-बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति में 10 हजार रुपये आर्थिक दंड और घायल व्यक्ति या जानवर के उपचार का खर्च पालतू कुत्ते के मालिक देगा. 

नोएडा अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत दिनांक 31 मार्च तक पालतू कुत्तों-बिल्लियों का पंजीकरण अनिवार्य है. ऐसा नहीं कराने पर जुर्माना लगाया जाएगा. ग्राम निवासियों की सहमति से बीमार, उग्र, आक्रामक हो चुके स्ट्रीट डॉग्स के लिए डॉग्स शेल्टर बनाए जाएंगे. इनके रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित आरडब्लूए की होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement