Advertisement

Noida: बेसमेंट में कुत्ते घुमाने और शौच कराने से रोका तो मचा बवाल, शख्स ने दी गार्ड पर कुत्ते छोड़ने की धमकी

बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी टू सोसाइटी के 14वीं एवेन्यू बेसमेंट में कुत्ता घुमाने और शौच कराने से मना करने पर कुत्ते के मालिक ने गार्ड के साथ बदसलूकी की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों का मालिक गार्ड को धमकाते हुए उस पर कुत्ते छोड़ने की बात कह रहा है.

सोसाइटी के बेसमेंट में कुत्ते घुमाने को लेकर हुआ विवाद सोसाइटी के बेसमेंट में कुत्ते घुमाने को लेकर हुआ विवाद
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुत्ते को लेकर एक बार फिर बवाल हुआ. बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी टू सोसाइटी के 14वीं एवेन्यू बेसमेंट में कुत्ता घुमाने और शौच कराने से मना करने पर कुत्ते के मालिक ने गार्ड के साथ बदसलूकी की. गार्ड का आरोप है कि हाथापाई के साथ कुत्ते के मालिक ने उस पर कुत्ता छोड़ने की धमकी भी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और गॉर्ड ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

दरअसल गौर सिटी 2 की 14वीं एवेन्यू की मेंटेनेंस टीम द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सोसाइटी के G टावर में रहने वाला एक व्यक्ति तीन कुत्तों को बेसमेंट में घूम रहा था. जबकि कुत्तों को बेसमेंट में घुमाना प्रतिबंधित है, इसे लेकर बाकायदा मेंटेनेंस की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन बावजूद इसके वह अपने तीन कुत्तों को बेसमेंट में घूम रहा था.

बेसमेंट में तीन कुत्तों के साथ घूम रहा था शख्स

इस पर गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोका तो कुत्तों के मालिक ने गार्ड से बदसलूकी की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों का मालिक गार्ड को धमकाते हुए उस पर कुत्ते छोड़ने की धमकी दे रहा है. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

बताया जा रहा है कि सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स अपनी कार लेने बेसमेंट में आया तो उसने यह विवाद अपने फोन में कैद कर लिया. कुत्ते के मालिक ने युवक का फोन छीनने का भी प्रयास किया. पुलिस की तरफ से इस मामले में बताया गया कि मेंटेनेंस टीम और गार्ड की तरफ से शिकायत आई है. इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement