Advertisement

गोरखपुर से दिल्ली तक पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू, किराया 2450 रुपये

सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत हुई. बस का किराया सोनौली से दिल्ली तक 2780 रुपये रखा गया है और गोरखपुर से दिल्ली तक का किराया 2450 रुपये है. इस डबल डेकर बस में 30 यात्री फर्स्ट फ्लोर पर और 15 यात्री दूसरी फ्लोर पर यात्रा कर सकेंगे.

सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा शुरू सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा शुरू
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर ,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू हुई है. पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह व रीजनल मैनेजर केके तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. 

 जानकारी के मुताबिक यह बस रोज शाम साढ़े पांच बजे सोनौली से चलेगी और करीब साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी फिर लखनऊ से निकलकर अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

Advertisement

इस बस का किराया सोनौली से दिल्ली तक 2780 रुपये रखा गया है और गोरखपुर से दिल्ली तक का किराया 2450 रुपये है.  इस डबल डेकर बस में 30 यात्री फर्स्ट फ्लोर पर और 15 यात्री दूसरी फ्लोर पर यात्रा कर सकेंगे. 

पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डबल डेकर स्लीपर बस को यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है. परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर केके तिवारी का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. सब कुछ ठीक रहा तो आगे और एसी डबल डेकर बस सेवा चलाई जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement