Advertisement

तेज रफ्तार कार के एक्सीडेंट का खौफनाक Video, मारा गया 23 साल का युवक

लखनऊ में कार एक्सीडेंंट में युवक की मौत हो गई. उसकी उम्र 23 साल थी. तेज रफ्तार कार असंतुलित होने के बाद पोल से टकराकर सड़क पर पलट गई थी. इसी में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

कार एक्सीडेंट में युवक की मौत (Screengrab). कार एक्सीडेंट में युवक की मौत (Screengrab).
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में कार एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस कार एक्सीडेंट में 23 साल का युवक की मौत हो गई है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कार की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि कार यूनिपोल से टकरा गई थी. टक्कर के कारण यूनिपोल भी सड़क पर आ गिरा. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

Advertisement

दरअसल, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात विपुल खण्ड गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अम्बेडकर चौराहे कार का एक्सीडेंट हो गया. पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार (UP 32 FL 1105) पांच तेज स्पीड में चली आ रही होती है.

टर्न लेते वक्त हुआ हादसा

चौराहे पर टर्न लेना होता है. कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार चालक 23 साल का सार्थक कार को कंट्रोल नहीं कर पाता है. कार डिवाइडर से स्पीड से टकराती है और फिर चौराहे पर लगे युनिपोल से टकराकर पलट जाती है. कार की टक्कर से यूनिपोल भी सड़क पर आ गिरता है.

देखें वीडियो...

कार चालक ही हुई मौके पर मौत

इस हादसे में निराला नगर का रहने वाले कार चला रहा युवक सार्थक की मौके पर ही मौत हो जाती है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और फिर सार्थक के शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाती है. पुलिस की सूचना पर लखनऊ नगर-निगम जोन-4 की टीम ने सड़क पर गिरे यूनिपोल को हटवाया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement