Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर में मार गिराया ड्रोन! मॉक ड्रिल में पुलिस ने परखा एंटी ड्रोन सिस्टम

राम मंदिर परिसर में अयोध्या पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम की जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई, जिसमें राम मंदिर परिसर के गेट नंबर 3 पर एक ड्रोन को मार गिराया है. मॉक ड्रिल में भीड़ में ड्रोन ना गिरने इसको लेकर भी अभ्यास किया गया.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
संतोष शर्मा
  • अयोध्या,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही भारी भीड़ की ड्रोन के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी बीच पुलिस ने राम मंदिर में एक ड्रोन को मार गिराया है. पुलिस ने अयोध्या में मॉक ड्रिल आयोजित एंट्री ड्रोन सिस्टम की जांच की है. इस मॉक ड्रिल में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर चेक किया कि अनधिकृत ड्रोन को कैसे न्यूट्रलाइज किया जाए.
 
जानकारी के अनुसार, अध्योया में कोई भी अनाधिकृत ड्रोन ना उड़े, जिसके लिए एंट्री ड्रोन सिस्टम की मॉक ड्रिल आयोजित गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य राम मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ाना है. मॉक ड्रिल के दौरान भीड़ में ड्रोन ना गिरने इसको लेकर भी अभ्यास किया गया.

Advertisement

इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस टीम ने राम मंदिर परिसर के एंटी ड्रोन सिस्टम ने गेट नंबर-3 पर एक ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement