Advertisement

नशे में धुत, नाचते-नाचते गिर पड़ी... मुस्कान का नया VIDEO आया सामने, साहिल की बाहों में लिपटती दिखी

Meerut Saurabh Murder Case: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं. मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा रही है. साहिल भी मुस्कान की कंपनी को एन्जॉय कर रहा है.  

साहिल और मुस्कान का वीडियो वायरल साहिल और मुस्कान का वीडियो वायरल
अरविंद ओझा/उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. भले ही हत्यारोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं, लेकिन उनके कारनामे लोगों को चौंका दे रहे हैं. इस बीच दोनों का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान साहिल के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है. दोनों गले मिलते हुए, मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, आसपास मौजूद लोग उनकी हरकतों को देख रहे हैं.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि 3-4 मार्च की रात को सौरभ का कत्ल करने के बाद दोनों ने 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश में होली खेली थी. 45 सेकंड से अधिक के इस वीडियो में 'कातिल' मुस्कान होली पार्टी में डांस कर रही है. इस दौरान वह नशे में जान पड़ती है. क्योंकि, नाचते-नाचते वह एक जगह गिर जाती है. साहिल उसे संभालता है. हालांकि, साहिल भी लड़खड़ा रहा है.  

साहिल की बाहों में दिखी मुस्कान

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आशंका जताई जा रही है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं. मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा रही है. साहिल भी मुस्कान की कंपनी को जमकर एन्जॉय कर रहा है.  

Advertisement

उनके वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि पति सौरभ राजपूत की निर्ममता से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ कैसे बेशर्मी से डांस कर सकती है. कैसे वो इतनी बेफिक्री से होली पार्टी में मौज-मस्ती कर सकती है. फिलहाल, दोनों का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. 

हालांकि, इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. एक जगह मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ डांस और पब में मौज मस्ती कर रही थी. मुस्कान और साहिल के डांस का एक वीडियो भी सामने आया था. इसके अलावा मुस्कान का साहिल को केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया था. केक खाकर साहिल ने मुस्कान को किस भी किया था. 

ये भी पढ़ें- कत्ल से पहले दोस्त संग बाइक पर दिखा सौरभ, मुस्कान के लिए ले गया था खाना, देखिए आखिरी CCTV VIDEO

प्रेमी के लिए पति की हत्या, लाश के टुकड़े  

मालूम हो कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च को हिमाचल घूमने चली गई. हफ्ते भर बाद वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. जिसपर पिता ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद मुस्कान और फिर साहिल को अरेस्ट कर लिया. उनकी निशानदेही पर ड्रम से सौरभ की लाश बरामद हुई. 

Advertisement

मुस्कान के माता-पिता ने उससे किनारा कर लिया है और खुद को मामले से अलग बताया है. पिता का कहना है कि वह न तो मुस्कान से मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए लड़ेंगे, क्योंकि सच के लिए लड़ा जाता है, ऐसे केस के लिए नहीं.

उधर, मृतक के परिजनों ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौरभ के परिवार ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में केवल मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ही नहीं, बल्कि मुस्कान का परिवार भी शामिल है.

सौरभ के रिश्ते में भाई लगने वाले संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से कमाए हुए पैसे को हड़पने की साजिश रची थी. संजय ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी. उसके परिवार ने कुछ मजदूरों को बुलाया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उन्हीं मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी.

संजय कहते हैं कि मुस्कान एंड फैमिली के कारनामे चलते सौरभ परेशान रहता था. वो अपने घर से अलग रहने लगा था. जो पैसे लंदन से भेजता था उसे मुस्कान अपने लोगों के साथ मिलकर अय्याशी में उड़ा देती थी. मुस्कान पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी. इसलिए सौरभ की ओर से तलाक के लिए अर्जी डाली गई थी. मगर तलाक नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement