Advertisement

UP: शराब के नशे में x-ray टेक्निशियन ने किया बीच सड़क हंगामा, CHC प्रभारी ने सीएमओ को भेजा पत्र

संभल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात x-ray टेक्निशियन ने शराब के नशे में बीच सड़क पर हंगामा किया है. इसका वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक्स-रे टेक्नीशियन हॉस्पिटल जाने के लिए घर से निकला था. इसी बीच शराब पीकर बीच हाईवे पर उसने गाड़ी रोक दी और हंगामा करने लगा. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने समझाकर अस्पताल भेज दिया.

x-ray टेक्निशियन (अजय पाल) x-ray टेक्निशियन (अजय पाल)
aajtak.in
  • संभल,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात x-ray टेक्निशियन ने शराब के नशे में बीच सड़क पर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने टेक्निशियन को समझा कर भेज दिया. इसके बाद वह लड़खड़ाता हुआ अस्पताल पहुंच गया. वहीं, सीएचसी प्रभारी ने शराबी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है. 

मामला बहजोई थाना क्षेत्र का है. पवासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात X-Ray टेक्निशियन अजय पाल सिंह कार से अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में स्वास्थ्य केंद्र से पहले हाईवे पर गाड़ी रोक दी और सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद वह नशे में धुत होकर सड़क पर ही हंगामा करने लगा. इस दौरान आस-पास के लोग तमाशा देखते रहे. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

अस्पताल में भी किया हंगामा

इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह अजय पाल को समझा कर अस्पताल भेजा. अस्पताल में भी वह लड़खड़ाते हुए अपने कमरे में पहुंचा. फिर अजय पाल सीएससी प्रभारी के कमरे में पहुंच गया. वहां भी नोकझोंक की. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर और मरीज तमाशबीन बनकर X-Ray टेक्निशियन का ड्रामा देखते रहें.

मामले में पवासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया, "एक्स-रे टेक्नीशियन अजय पाल सिंह का मामला आया है कि वह बीच सड़क पर हंगामा कर रहा था. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई करने और पवासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसका तबादला करने के लिए पत्र लिखा है."

(रिपोर्ट-  अभिनव माथुर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement