Advertisement

बारात में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे दबंग, विरोध किया तो दौड़ाकर पीटा, चलाए पत्थर

गाजियाबाद के लोनी में बरातियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. यहां बारात की चढ़त के दौरान डीजे बजा तो कुछ बाहरी युवक आकर नाचने लगे. वे डीजे पर नाच रही बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ भी करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट और पत्थरबाजी की.

 बारात में घुसकर छेड़खानी करने लगे दबंग, विरोध किया तो पीटा,की पत्थरबाजी (सांकेतिक तस्वीर- फाइल फोटो) बारात में घुसकर छेड़खानी करने लगे दबंग, विरोध किया तो पीटा,की पत्थरबाजी (सांकेतिक तस्वीर- फाइल फोटो)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में बरातियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. यहां बारात की चढ़त के दौरान डीजे बजा तो कुछ बाहरी युवक आकर नाचने लगे. वे डीजे पर नाच रही बारात में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ भी करने लगे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो दर्जनों युवक इकठ्ठा हो गए और बारातियों के साथ मारपीट की गई. बारात में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी भी की गई. इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. मौके पर बारातियों द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई गई और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और बारात में शामिल लोगों पर हमला और मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावर युवकों द्वारा उनके साथ कैश और गहने भी लूटे गए हैं.आरोपी युवक दूसरे समुदाय के हैं.वही घटना की सूचना पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी पीड़ित बारातियों और उनके परिवार से मिले हैं और मामले में कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की.

पूरा वाकया लोनी थाना क्षेत्र के प्रशांत विहार इलाके में रविवार रात का है. लोनी के बाग राणप इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता महावीर सिंह के अनुसार उनके बेटे की बारात उनके घर से प्रशांत विहार इलाके में जा रही थी जहां बुध बाजार मेन गली में दूसरे समुदाय के कुछ उपद्रवी युवक बारात में घुस गए और डीजे पर नाच रही महिलाओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ करने लगे.वहां मौजूद अन्य बारातियों के मना करने पर वो युवक गालीगलौज और बदतमीजी करने लगे और धमकी देने लगे कि अब आगे जब बारात उनके घरों के सामने से गुजरेगी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. 

Advertisement

ऐसे में जब रात 11:00 बजे बारात उन लोगों के इलाके से निकली तो दूसरे समुदाय के कई दर्जन युवकों ने इकठ्ठा होकर बारातियों से मारपीट करनी शुरू कर दी. घरों की छत से पत्थरबाजी भी की गई. आरोप है कि बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर मार पीट की गई.लोगो और महिलाओं ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. घटना में दूल्हे के पिता और भाई सहित कई बारातियों को चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद बारातियों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में मौके पर मौजूद कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.  
 
थाना लोनी पुलिस द्वारा मौके से कुल 07 लोगों अब्दुल , ताहिर, साजिद ,जुनैद हसनैन, उस्मान और एहसान को हिरासत में लिया गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement