Advertisement

बिजनौर में तेंदुए ने ली मासूम बच्ची की जान, अब तक 30 लोगों पर कर चुका है हमला

यूपी के बिजनौर में तेंदुए ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली. चारा लेने मां के साथ जंगल गई 8 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. अभी तक तेंदुए 30 से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुके हैं जिसके बाद ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं. पिंजड़ा लगाए जाने के बाद भी तेंदुए लगातार गावों में घुस रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

यूपी के बिजनौर में तेंदुए ने एक आठ साल की मासूम को अपना शिकार बना लिया. जानकारी के मुताबिक जानवर का चारा इकट्ठा करने जंगल गई 8 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें उसकी जान चली गई.

पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ जंगल में चारा लेने गई थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना नहटौर क्षेत्र के मलकापुर गांव में हुई जब सुबह करीब आठ बजे तेंदुए ने तान्या नाम की बच्ची पर हमला कर दिया.

Advertisement

नहटौर थाने के एसएचओ धीरज सिंह ने कहा, ग्रामीण जानवर को भगाने में कामयाब रहे, लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तेंदुए के लगातार हमले के बाद से गांव के लोगों में भी खौफ फैल गया है. तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. 

इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अब वहां पर पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि बिजनौर में तेंदुए 30 से ज्यादा लोगों पर अब तक हमला कर उन्हें अपना शिकार बना चुके हैं. 

Advertisement

तेंदुए का खौफ जनपद में लगातार लोगों को परेशान कर रहा है. ग्रामीण अपने खेतों में जाते हुए भी डर रहे हैं. वन विभाग ने इन तेंदुओं को पकड़ने के लिए अलग-अलग 45 गांव में पिंजरे लगाए हैं लेकिन इसके बावजूद ये जंगली जानवर मौका देखते ही लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement