Advertisement

कोबरा कांड में Youtuber एल्विश यादव से ED मंगलवार करेगी पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है केस

कोबरा कांड मामले में मशहूर Youtuber एल्विश यादव मंगलवार को ईडी के सामने पेश होंगे. बता दें, एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था. एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया है.

यूट्यूबर एल्विश यादव (फाइल-फोटो) यूट्यूबर एल्विश यादव (फाइल-फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

कोबरा कांड मामले में मशहूर Youtuber एल्विश यादव से मंगलवार ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी. ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर लखनऊ मुख्यालय बुलाया है. 8 जुलाई को Elvish Yadav ने अपनी निर्धारित विदेश यात्रा और अन्य वजहों से समन को स्थगित करने की मांग की थी. इसके बाद एल्विश को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया गया था.

Advertisement

बता दें, इससे पहले ईडी एल्विश के करीबी हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है. एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था. 

मंगलवार को ईडी के सामने पेश होंगे एल्विश यादव 

एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था. 26 वर्षीय यूट्यूबर एल्विश यादव रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता है. एल्विश पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था.

एल्विश यादव उन छह लोगों में शामिल थे, जिनका नाम पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एक एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में था. इसमें पांच अन्य आरोपी थे, जो सभी सपेरे हैं. उन्हें नवंबर में अरेस्ट किया गया था और बाद में स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी.

Advertisement

एल्विश पर पार्टियों में सांप के जहर इस्तेमाल करने का आरोप

सपेरों को पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के बैंक्वेट हॉल से अरेस्ट किया गया था. उनके कब्जे से पांच कोबरा सहित नौ सांप मिले थे, जबकि 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया गया था. हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में नहीं थे और एल्विश की भूमिका की जांच की जा रही है. अप्रैल में नोएडा पुलिस ने 1200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था. पुलिस ने कहा था कि इन आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement