Advertisement

गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़... 3 गिरफ्तार 5 फरार, 1 कांस्टेबल घायल

शाहजहांपुर के कटरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कमलापुर के जंगल में कुछ गौ-तस्कर एक गोवंश को काट रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने गौ- तस्करों को घेर लिया. इस दौरान गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गौ-तस्कर मोहम्मद जफर कुरैशी और रहीम के पैर में गोली लग गई.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार देर रात गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ-तस्करों के पैर में गोली लग गई. बदमाशों की गोली से एक कांस्टेबल भी घायल हो गया. घायल तस्करों और कांस्टेबल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मौके से पुलिस ने तीन गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है. बाकी पांच तस्कर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

दरअसल, कटरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कमलापुर के जंगल में कुछ गौ-तस्कर एक गोवंश को काट रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने गौ- तस्करों को घेर लिया. इस दौरान गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गौ-तस्कर मोहम्मद जफर कुरैशी और रहीम के पैर में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें- UP: कंटेनर में बंद कर 28 गोवंश को बिहार भेजा जा रहा था, आरोपी गिरफ्तार

गोली लगने से तरुण नाम का कांस्टेबल घायल

वहीं, गौ-तस्करों की ओर से चलाई गई गोली से तरुण नाम का कांस्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने मौके से तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि वहां मौजूद पांच अन्य गौ-तस्कर मौके से फरार हो गए. फरार गौ-तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके से एक गाय और धारदार हथियार बरामद किए हैं. 

Advertisement
बरामद हथियार.

मामले में SSP ने कही ये बात

एएसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कमलापुर के जंगलों के पास कुछ लोग एक गोवंश को काट रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो-तस्करों को गोली लगी और तस्करों की फायरिंग में एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने मौके से आसिफ नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है. घायल दो-तस्करों और सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बाकी पांच तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement