Advertisement

'कोई बचाओ... उसके मुंह से पानी निकल रहा है', इंजीनियर के समुद्र में डूबने का VIDEO

आगरा निवासी एक इंजीनियर की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. वो नए साल का जश्न मनाने पुडुचेरी गया था. सभी मौज-मस्ती कर रहे थे कि समुद्र में एक लहर उठी जो उसको खींच ले गई. इस घटना का दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे बनाने वाले लोग 'वो डूब रहा है, कोई बचाओ...' कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.

समुद्र में डूबने से इंजीनियर की मौत समुद्र में डूबने से इंजीनियर की मौत
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी एक इंजीनियर की पुडुचेरी में समुद्र में डूबने से मौत हो गई. वो अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने गया था. जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोग उसके डूबने, बचाने और मौत होने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

समुद्र में एक लहर उठी जो दीपक को खींच ले गई

गौरतलब है कि आगरा निवासी इंजीनियर दीपक मखीजा अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने पुडुचेरी गया था. नए साल की पूर्व संध्या पर दीपक दोस्तों के साथ समुद्र में नहा रहा था. सभी मौज-मस्ती कर रहे थे कि समुद्र में एक लहर उठी जो दीपक को खींच ले गई.

समुद्र में डूबने से इंजीनियर की मौत

किनारे खड़े लोग डूबने का वीडियो बनाते रहे

किनारे खड़े लोग उसके डूबने का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया. कुछ घंटे बाद दीपक का शव बरामद हुआ. दीपक की मौत से उसके दोस्त सकते में आ गए. उन्होंने हादसे की सूचना दीपक के आवास विकास कॉलोनी स्थित घर पर दी. सूचना मिलते ही परिजन पुडुचेरी के लिए रवाना हुए.

Advertisement

'वो डूब रहा है, कोई बचाओ... वो डूब रहा है'

उधर, दीपक के समुद्र में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे बनाने वाले युवक ये कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं, "वो डूब रहा है, कोई बचाओ... वो डूब रहा है. उसके मुंह से पानी निकल रहा है, वो मर गया".

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement