Advertisement

UP: घर से निकली छात्रा का अपहरण, पिता के नंबर पर आया बेटी का वीडियो, मांगी गई 10 लाख की फिरौती

छात्रा का दूसरे राज्य के कॉलेज में एडमिशन हो गया था. उसे वहां पर जाना था. वह घर से किसी काम से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. पिता के पास 10 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का वीडियो आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर में इंजीनियरिंग की छात्रा का अपहरण. कानपुर में इंजीनियरिंग की छात्रा का अपहरण.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

कानपुर में बर्रा इलाके से एक छात्रा के रहस्यमय ढंग से गायब होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. क्योंकि इस छात्रा के मोबाइल से ही उसके पिता को एक वीडियो भेजी गई और दस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. इस मामले में पुलिस की 6 टीमें जांच में लगाई गई हैं. जांच में सामने आया है कि छात्रा के मोहल्ले में रहने वाला एक लड़का भी मिसिंग है, जिससे छात्रा की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होती थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, कानपुर में बर्रा की रहने वाली एक छात्रा शुक्रवार की शाम से अपने घर से गायब है. बताया गया है कि छात्रा का रुड़की के इंजीनियरिंग कॉलेज में सिलेक्शन हो गया है. छात्रा के गायब होने के बाद उसकी के मोबाइल नंबर से पिता के फोन पर वीडियो आया था. इसमें छात्रा रस्सी से बंधी हुई नजर आ रही है. छात्रा के अपहरण की बात सामने आई है और उसे छोड़ने के बदले में पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है.

मोहल्ले का लड़का भी गायब

घबराए पिता ने तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छात्रा का पता लगान के लिए 6 टीमों का गठन किया है. छात्रा के मोहल्ले में पूछताछ के दौरान सामने आया है कि छात्रा मोहल्ले के ही एक लड़के से संपर्क में थी. लड़का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. कुछ दिनों से वह भी अपने घर से गायब है.

Advertisement

जल्द होगा मामले का खुलासा

मामले पर जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आंनद प्रकाश तिवारी का कहना है कि फिलहाल मामला अपहरण का लग रहा है. क्योंकि छात्रा के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांग गई है. वहीं, उसके मोहल्ले का एक युवक भी अपने घर से गायब है. छात्रा की पता लगाने के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं. यह भी पता चला है कि छात्रा के साथ एक लड़का भी है. जल्द ही छात्रा का पता लगा लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement