Advertisement

बीमारी से मर चुके साले को मारी गोली, खुद को सर्जिकल ब्लेड से किया जख्मी किया... बहू से बदला लेने के लिए ससुर ने रची अजीब साजिश

एटा में अपनी ही बहू और उसके परिवार से बदला लेने के लिए एक ससुर ने ऐसी साजिश रची कि पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. लेकिन जब इस साजिश का भंडाफोड़ हुआ तो न सिर्फ आरोपी ससुर, बल्कि उसके बेटे और एक डॉक्टर को भी जेल की हवा खानी पड़ गई. क्या है पूरी कहानी चलिए जानते हैं...

पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी. पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी.
aajtak.in
  • एटा,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

कोई इंसान किसी को झूठे मामले में फंसाने के लिए किस हद तक गिर सकता है आज हम आपको बताएंगे. मामला यूपी के एटा का है. यहां अपनी ही बहू और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसाने के लिए एक ससुर ने अपने बेटे के साथ मिलकर साजिश रची. लेकिन वो कहते हैं ना कि झूठ ज्यादा दिन तक छुपाया नहीं जा सकता. सच्चाई एक न एक दिन सबके सामने आती ही है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं...

Advertisement

11 नवंबर को एटा के जैथरा थाने में एक शख्स पहुंचा. पुलिस वालों को बताया कि उसका नाम दीपक है और वह परोली का रहने वाला है. 6-7 लोगों ने उसके पिता सुरेश पर धारदार हथियार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया है. साथ ही गोली मारकर उसके मामा को मौत के घाट उतार दिया है. दीपक ने हत्या और जानलेवा हमले का आरोप अपने ही ससुराल वालों पर लगाया.

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. लेकिन उन्हें पिता-पुत्र के बार-बार बदल रहे बयानों से शक होने लगा. दोनों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश ने अपनी बहू से बदला लेने के लिए यह सारी साजिश रची थी. सुरेश ने बताया कि इस प्लान में उनका साथ एक डॉक्टर ने भी दिया.

Advertisement

दीपक ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी. लेकिन उसकी पत्नी का अफेयर उसकी बुआ के बेटे के साथ शुरू हो गया. जब इस बात का पता दीपक को चला तो उसने पत्नी से इस बारे में पूछा. आए दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे. जिसके बाद इसी साल दीपक की पत्नी उसे छोड़ मायके चली गई. बार-बार बुलाने पर भी वो नहीं आई तो दीपक ने कोर्ट में विवाह अधिनियम के तहत अपनी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कराया. इसका केस चल ही रहा था कि दीपक के पिता के दिमाग में एक ख्याल आया. उन्होंने बेटे से कहा कि क्यों न वो लोग एक साजिश रचके उसकी बीवी और ससुराल वालों को झूठे केस में फंसा दें.

बेटा दीपक भी पिता की बात मान गया. दीपक के मामा महेश चंद्र उन्ही लोगों के साथ रहते थे. वे काफी बीमार रहते थे. जब 11 नवंबर को बीमारी के कारण महेश चंद्र की मौत हो गई तो, दीपक के पिता ने कहा, ''क्यों न हम इस मौत को हत्या का नाम दे दें और इसका आरोप तेरे ससुराल वालों पर लगा दें.?''

सर्जिकल ब्लेड से बनवाए चोट के निशान 

दीपक इसके लिए मान गया. उन्होंने फिर इस प्लान में एक जान-पहचान के डॉक्टर को भी शामिल कर लिया. पहले दीपक ने एक पिस्टल का इंतजाम किया. फिर उससे अपने ही मृत मामा पर गोली चला दी. डॉक्टर की मदद से पहले मामा के शरीर पर सर्जिकल ब्लेड से हमले के निशान बनवाए. फिर कुछ चोट के निशान सुरेश ने अपने शरीर पर भी बनवाए. ताकि ऐसा लगे कि हमलावरों ने सुरेश और महेश, दोनों पर जानलेवा हमला किया है.

Advertisement

इसके बाद दीपक ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन अपनी इस साजिश में पिता और बेटा खुद ही फंस गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर भी अब जेल की हवा खा रहा है.

(एटा से देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement