
इटावा के जिला अस्पताल में घरेलू विवाद के चलते एक दामाद की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला उस समय हुआ जब उसकी पत्नी ने जहर खा लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह घटना बुधवार सुबह की है, जानकारी के मुताबिक थाना इकदिल के गांव हविलिया की 25 वर्षीय ज्योति ने घरेलू विवाद के कारण कीटनाशक का सेवन कर लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर पति शिशुपाल सिंह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू किया.
ससुराल वालों ने दामाद को जमकर पीटा
खबर सुनते ही पीड़िता के मायके वाले अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और वहां पति शिशुपाल को देखते ही उसे पीटना शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी.
हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला के मायके पक्ष के लोग उसे जबरन अस्पताल से छुट्टी कराकर ले गए. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एम.एम. आर्या ने कहा कि महिला को जहर खाने के बाद इलाज के लिए लाया गया था. इस दौरान उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष के साथ मारपीट की, पुलिस को सूचना दी गई है. महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने पति शिशुपाल का मेडिकल कराया और उसकी तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.