Advertisement

साइबर ठगों के ब्लैकमेलिंग से तंग स्वास्थ्यकर्मी ने दी जान, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

उत्तर प्रदेश के इटावा में साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि स्वास्थ्यकर्मी को पिछले एक वर्ष से साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था.

मृतक स्वास्थ्यकर्मी प्रशांत मृतक स्वास्थ्यकर्मी प्रशांत
अमिताभ तिवारी
  • इटावा,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में साइबर अपराधियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय प्रशांत शर्मा बढ़पुरा ब्लॉक में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात थे. मंगलवार को उनका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला.

परिजनों ने जब कमरे में उन्हें फंदे से लटका देखा तो उनके भी होश उड़ गए. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वास्थ्य कर्मी के पिता नत्थी लाल ने बताया कि प्रशांत को साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसको लेकर साइबर सेल पुलिस को शिकायत भी दी गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोटा में 5 घंटे में दो सुसाइड: JEE एग्जाम से पहले हौसला बढ़ाने पहुंची मां, गेट खोला तो मृत मिला बेटा

लेकिन पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से प्रशांत मानसिक रूप से परेशान हो गया था. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, मृतक प्रशांत की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि मेरे मामा को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. उन्हें न्यूड वीडियो भेजा जाता था और पैसे की भी मांग की जा रही थी.

पिछले एक वर्ष से किया जा रहा था परेशान

पिछले 1 वर्ष से प्रशांत को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसकी जानकारी पुलिस में भी दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे परेशान होकर उन्होंने जान दे दी. जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रितिक गुप्ता ने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य कर्मी प्रशांत कुमार को लाया गया था. जिन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा - 'आई एम सॉरी'

इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक स्वास्थ्य कर्मी ने जान दे दी. फिलहाल FIR दर्ज कर ली गई और जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement