Advertisement

इंदौर जेल से फरार कैदी इटावा में दबोचा, MP पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम

UP News: पकड़े गए शातिर अपराधियों में रोहित यादव पर 5 और आशीष यादव पर 7 मुकदमे गंभीर धाराओं में पहले से ही मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा खाली कारतूस, एक अवैध चाकू और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

शातिर कैदी इटावा पुलिस ने धर दबोचा. शातिर कैदी इटावा पुलिस ने धर दबोचा.
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

UP News: इटावा पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड से 18 महीने पहले और इंदौर के जिला कारागार से 10 महीने पहले फरार हुए शातिर कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. बिठौली और बिल्लो की गढ़िया के जंगल में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कैदी रोहित यादव पुत्र जरनैल सिंह को मुठभेड़ कर पकड़ा. आरोपी  भिंड जिले के थाना फूफ स्थित ग्राम सागली  (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है. 

Advertisement

इटावा पुलिस ने रोहित यादव के साथ एक अन्य साथी आशीष उर्फ आशु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए शातिर अपराधियों में रोहित यादव पर 5 औरआशीष यादव पर 7 मुकदमे गंभीर धाराओं में पहले से ही मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा खाली कारतूस, एक अवैध चाकू और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. 

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम और थाना बिठौली की पुलिस टीम एक संयुक्त अभियान चलाया रही थी. थाना बिठौली क्षेत्र के अंतर्गत मर्दानपुर पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बल्लो की गढ़िया की ओर से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उस पर सवार बदमाश भागने लगे. इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई.  खुद को घिरता हुए देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने के लिए से फायर शुरू कर दिए. 

Advertisement

टीम ने बचाव करते हुए घेराबंदी करके मौके से 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त रोहित यादव पर मध्यप्रदेश के भिंड जनपद के थाना फूफ में धारा 341, 323, 332, 353, 307 में वांछित अभियुक्त है. उस पर इनाम भी घोषित किया गया था. इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना बिठौली में धारा 307, 414 समेत आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement