Advertisement

UP: दिवाली पर Reel बनाने रेलवे ट्रैक गए थे 2 दोस्त, ट्रेन से कटकर गंवाई जान

इटावा में दिवाली के अगले दिन रील बनाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया. अनुज और रंजीत रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तभी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया.

रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम हिरणपुर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की कोशिश दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुई. गांव के अनुज कुमार (21 वर्ष) और रंजीत (19 वर्ष), जो अहमदाबाद में रंग-रोगन का काम करते थे, दिवाली मनाने के लिए घर आए हुए थे. रातभर धूमधाम से त्योहार मनाने के बाद शुक्रवार सुबह दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए निकल गए.

Advertisement

दोनों मोबाइल पर वीडियो बना ही रहे थे कि अचानक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और शवों के टुकड़ों को एकत्र किया. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया.

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में गई जान 

अनुज के पिता दशरत ने बताया कि उनका बेटा अहमदाबाद से दिवाली मनाने घर आया था और सुबह शौच के लिए कहकर निकला था. कुछ देर बाद उन्हें यह दुखद खबर मिली. रंजीत के पिता भूरे सिंह ने कहा कि वे खेत पर काम कर रहे थे और बेटे के बारे में पता करने के बाद उन्हें यह हादसे की जानकारी मिली. दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर यह घटना हुई. रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह चंपारण हमसफर ट्रेन के गुजरने के समय दोनों युवक रील बना रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement