Advertisement

इटावा सफारी में गूंजी किलकारी, शेरनी नीरजा ने 3 शावकों को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सफारी पार्क की शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक स्वस्थ हैं और उनकी विशेष निगरानी की जा रही है.

इटावा सफारी में शेरनी नीरजा ने 3 शावकों को दिया जन्म इटावा सफारी में शेरनी नीरजा ने 3 शावकों को दिया जन्म
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सफारी पार्क की शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में बीते 12 दिसंबर 2020 को जन्मी बब्बर शेरनी नीरजा ने इटावा सफारी पार्क में दूसरी बार शनिवार को 03 शावकों को जन्म दिया है. प्रसव की संभावित तिथि होली के दौरान होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेर केसरी की मौत, कई महीनों से था बीमार

सफारी प्रशासन की तरफ से शेरनी नीरजा की खास निगरानी भी रखी जा रही थी. इसी बीच नीरजा ने 16 मार्च को अपराह्न में तीन शावकों को जन्म दिया. फिलहाल तीनों शावक स्वस्थ हैं. साथ ही तीनों शावकों की विशेष निगरानी भी रखी जा रही है.   

यह भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार: ज्वाला और 4 शावक बने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

सफारी पार्क के निदेशक अनिल पटेल ने बताया कि तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं शावकों के स्वास्थ्य पर सफारी पार्क के विशेषज्ञों द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है. सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 18 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement