
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ उनके घरेलू सहायक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिवार का आरोप है कि दंपति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के अलीगंज इलाके में रहने वाले रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी पर घरेलू सहायक महेश निषाद को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.
महेश निषाद पिछले कुछ सालों से दंपति के घर में रसोइए का काम कर रहे थे. आरोप है कि होली के आसपास दंपति ने उन पर चोरी का आरोप लगाया और लगातार मानसिक उत्पीड़न किया.
मंगलवार को लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर महेश निषाद ने अपने घर में फांसी लगा ली. उस समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था. आत्महत्या से पहले महेश ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा कि वह चोरी में शामिल नहीं था और किसी और ने यह अपराध किया था.
वीडियो में महेश ने अपनी मानसिक पीड़ा को व्यक्त किया और न्याय की मांग की. मृतक के नाबालिग बेटे ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि 'मेरे पापा को झूठे आरोपों में फंसाया गया था और पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही है.' परिवार की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस स्टेशन में रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है.