Advertisement

UP: किन्नर बनकर जबरन वसूली, PRD जवानों की पिटाई, गाजीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 'ताली गैंग'

गाजीपुर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो किन्नर बनकर लोगों से जबरन वसूली करता था. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के पुरुष सदस्य किन्नर के गेटअप में सड़कों पर निकलते थे और राह चलते लोगों से पैसे ऐंठते थे. मना करने पर बदसलूकी करते थे.

गाजीपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा ताली गैंग गाजीपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा ताली गैंग
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो किन्नर बनकर लोगों से जबरन वसूली करता था. पुलिस ने बताया कि इस गैंग के पुरुष सदस्य किन्नर के गेटअप में सड़कों पर निकलते थे और राह चलते लोगों से पैसे ऐंठते थे. मना करने पर बदसलूकी करते थे. हाल ही गैंग के सदस्यों ने पीआरडी जवानों के साथ मारपीट भी की थी.  

Advertisement

मामले में गाजीपुर के एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि एक गैंग किन्नर का रूप धारण कर शहर के लोगों से जबरदस्ती पैसों की वसूली करता था. इसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो जिले के विभिन्न स्थानों पर आम जनता से जबरन वसूली कर रहे थे. ये सभी पुरुष हैं और किन्नर बनकर नाच-गाने के नाम पर वसूली करने का काम कर रहे थे. पैसा न देने पर लोगों से लड़ाई-झगड़ा करते थे. 

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी अभियुक्त मनबढ़ किस्म के हैं. इनकी मनबढ़ई का आलम ये था कि बीते दिन इन्होंने पिकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों के साथ मारपीट तक कर डाली थी.

 

पीआरडी जवानों को पीटने का आरोप 

दरअसल, रात में करीमुद्दीनपुर थाने के एक पिकेट पर तैनात पीआरडी जवानों को एक बाइक आती दिखी और जब उन्होंने उसको रोककर पूछताछ की तो वो भाग गए. बाइक पर पीछे बैठी सवारी महिला के वेश में थी. थोड़ी देर बाद ये लोग आठ-दस लोगों के साथ आए और ड्यूटी पर तैनात जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं उनके ऊपर फायरिंग भी की. 

Advertisement

पुलिस ने जब छानबीन की तो इनकी हकीकत सामने आ गई. ये फर्जी किन्नर आसपास के गांवों में जाते थे और नाच-गाने के नाम पर वसूली करते थे. अभियुक्त किन्नर के वेश में लोगों के घरों में जाते थे जबकि जांच में सभी पुरुष पाये गए हैं. इन्होंने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था और शराब पीकर लोगों से मारपीट भी करते थे. फिलहाल, इन सभी को मास्टर माइंड यूट्यूबर सुनील सिंह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी ताली गैंग के नाम से गिरोह चलाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement