Advertisement

माफिया अशरफ के साले जैद पर रंगदारी का केस, 20 लाख की डिमांड

पीड़ित का आरोप है कि 30 दिसंबर 2022 को उसने एक जमीन खरीदी थी. वहीं, खतौनी और दूसरे दस्तावेजों में भी पीड़ित का नाम दर्ज है. लेकिन आरोप है कि अशरफ का साला भू माफिया जैद 6 महीने से उक्त जमीन का बैनामा अपने आदमियों के नाम पर करने का दबाव बना रहा है.

15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में अशरफ और अतीक की हत्या कर दी गई थी. (File Photo) 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में अशरफ और अतीक की हत्या कर दी गई थी. (File Photo)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

माफिया अशरफ के साले जैद पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित विजय कुमार की ओर से मुख्य सचिव से गुहार लगाने के बाद पुरामुफ्ती थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

पिछले 6 महीने से बनाया जा रहा दबाव

पीड़ित का आरोप है कि 30 दिसंबर 2022 को उसने एक जमीन खरीदी थी. वहीं, खतौनी और दूसरे दस्तावेजों में भी पीड़ित का नाम दर्ज है. लेकिन आरोप है कि अशरफ का साला भू माफिया जैद 6 महीने से उक्त जमीन का बैनामा अपने आदमियों के नाम पर करने का दबाव बना रहा है.

Advertisement

FIR दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित ने जब इससे इनकार किया तो 18 नवंबर 2024 को आरोपी ने प्लॉट पर जेसीबी चला दी. विरोध करने पर जैद, नफर, जसीम, धीरेन समेत दूसरे लोगों ने की गाली-गलौज की. उन्होंने पीड़ित से कहा कि वह जमीन उसके कहने पर लिख दे. नहीं तो 20 लाख रुपए की रंगदारी देनी पड़ेगी. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. 

3 हमलावरों ने की थी अतीक की हत्या

बता दें कि अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में तीन हमलावरों ने की थी. हत्याकांड में 3 शूटर्स ने पुलिस हिरासत में ही अतीक और अशरफ को गोली मार दी थी. इस मामले में तीनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement