Advertisement

UP: रंगदारी ना देने पर दबंगों ने फास्ट-फूड का ठेला पलटा, फिर दुकानदार को जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में दबंगों ने फास्ट-फूड का ठेला लगाने वाले युवक से रंगदारी मांगी. मना करने पर ठेला पलटकर दुकानदार की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

दबंगों ने ठेला लगाने वाले को पीटा दबंगों ने ठेला लगाने वाले को पीटा
आलमगीर
  • संतकबीरनगर ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक गरीब फास्ट-फूड दुकानदार से रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के माहनपार चौराहे पर बीते शाम कुछ दबंग युवक, फास्ट-फूड विक्रेता अभिषेक से रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी देने से इंकार करने पर दबंगों ने न केवल अभिषेक की पिटाई की, बल्कि उसका ठेला भी पलट दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के माहनपार चौराहे का है. यहां रहने वाले अभिषेक फास्ट -फूड का ठेला लगाता है. बीती शाम वह माहनपार चौराहे पर अपना ठेला लगाने पहुंचा तो कुछ दबंग युवक जबरन रंगदारी मांगने लगे. अभिषेक ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

दबंगों ने ठेला लगाने वाले को पीटा

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपना फास्ट फूड का ठेला लगाने मार्केट गया था. इसी दौरान चार युवक आए और रुपये मांगने लगा. जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगे. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़ित अभिषेक ने शहर कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement