Advertisement

दिल्ली के GTB अस्पताल हत्याकांड का मास्टमाइंड फहीम मेरठ से गिरफ्तार, दिल्ली से पंजाब तक खोज रही थी पुलिस

जीटीबी अस्पताल में मरीज की हत्या के मास्टरमाइंड को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों में छापों के बाद मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश का नाम फहीम उर्फ बादशाह (30) है. 

पुलिस की गिरफ्त में फहीम पुलिस की गिरफ्त में फहीम
aajtak.in
  • मेरठ ,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

दिल्ली के गुरुतेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में 14 जुलाई को गलत पहचान के कारण एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले मुख्य साजिशकर्ता को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार (26 सितंबर) को यह जानकारी दी. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जीटीबी अस्पताल में मरीज की हत्या के मास्टरमाइंड को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि राज्यों में छापों के बाद मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश का नाम फहीम उर्फ बादशाह (30) है. 

Advertisement

फहीम ने एक गैंगस्टर के निर्देश पर दिल्ली के बाबरपुर इलाके में अपने फ्लैट में हत्या की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी. इसके लिए उसने दो अवैध हथियार और 19 कारतूस खरीदे थे. गैंगस्टर ने अपने प्रतिद्वंद्वी वसीम की हत्या के लिए शूटर अरेंज करने के का काम उसे सौंपा था. 

मामले में पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार सैन ने बताया- 14 जुलाई को जीटीबी एन्क्लेव थाने में जीटीबी अस्पताल के वार्ड के अंदर रियाजुद्दीन (35) नामक व्यक्ति की हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शूटर किसी और को मारना चाहते थे लेकिन गलत पहचान के कारण रियाजुद्दीन के ऊपर गोली चल गई. घटना के कुछ दिन बाद दोनों शूटरों को पकड़ लिया गया था, हालांकि, फहीम फरार चल रहा था. 

आखिरकार फहीम को बुधवार को यूपी के मेरठ में हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पुलिस को बताया कि वह 2019 में दिल्ली आया और एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करना शुरू किया.  प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करते हुए वह एक कुख्यात गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और छोटे-मोटे अपराधों में शामिल हो गया. 

Advertisement

अगस्त 2023 में फहीम को सराय रोहिल्ला में डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया. इस केस में वह करीब दस महीने जेल में रहा. जून 2024 में जेल से बाहर आने के बाद उसके गिरोह के एक सदस्य ने उसे प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर वसीम की हत्या की योजना बनाने के लिए कहा.

फहीम ने अनस, फैज, अमन, फरहान, मोइन, फोजान, सैफ और शावेज को भी इस हत्या की प्लानिंग का हिस्सा बनाया था. लेकिन फहीम और उसकी टीम वसीम को निशाना बनाने से चूक गई और जीटीबी अस्पताल में एक अन्य मरीज रियाजुद्दीन पर गोली चला दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement