
उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना हाइवे पुलिस ने सीआरपीएफ का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लोगों से जलसाजी व ठगी करने एवं महिलाओं को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी सीआरपीएफ की यूनिफॉर्म, बेल्ट, नेम प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, 9 एटीएम कार्ड, दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, ब्लैंक चेक, दो मोबाइल लैपटॉप के अलावा एक ब्रिजा कार भी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बनकर महिलाओं व अन्य लोगों के साथ ठगी करता था.
बताया जाता है कि थाना हाइवे पुलिस ने एक महिला के प्रार्थना पत्र पर जांच कराने के बाद फर्जी सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी जालसाजी व ठगी करने के अलावा महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनका शोषण करता था. पकड़ा गया अभियुक्त हरीश कुमार उर्फ सौरव श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव निवासी नवादा हाइवे का रहने वाला है और मूल रूप से लावा कोना प्रयागराज का है.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी के लिए 61 साल की महिला ने बनाई पति की फर्जी वसीयत, अंगूठे की छाप से खुली पोल
पूर्व में भी आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार
आरोपी एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था. साथ ही बीमा करने के बहाने पुलिस व अर्द्व सैनिक बलों के विभिन्न कैंप में भ्रमण करता था. वहां से फोटोज व वीडियो बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर स्वयं को असिस्टेंट कमांडर बनाकर लोगों के साथ ठगी करने एवं महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था. पकड़े गए आरोपी ने कई महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने व शादी का झांसा देकर देकर ठगी का शिकार बनाया है. जबकि वह स्वयं शादीशुदा है.
एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है कि सीआरपीएफ का फर्जी असिस्टेंट कमांडर बनकर लोगों के साथ जलसाजी व ठगी करने वाले व महिलाओं को शादी का झांसा देने वाले हरीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के बारे में पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है. पूर्व में भी इसे प्रयागराज में गिरफ्तार किया जा चुका था.