Advertisement

10वीं फेल फर्जी IAS अफसर की इनसाइड स्टोरी, कीर्तन में जाकर लोगों को नौकरी दिलाने का देता था झांसा

हापुड़ में पुलिस एक फर्जी IAS ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. जो भोले-भाले लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रियांश 10वीं फेल है और वह ठगी करने के लिए जगह-जगह कीर्तन में जाकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था.

फर्जी IAS ऑफिसर को पुलिस ने किया अरेस्ट फर्जी IAS ऑफिसर को पुलिस ने किया अरेस्ट
देवेन्द्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस एक फर्जी IAS ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. जो भोले-भाले लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अबतक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी 10वीं फेल है और फर्जी IAS बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी आईकार्ड, iphone समेत दो मोबाइल, 15 सौ रुपये कैश व अन्य सामान बरामद किया. 

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर सेल में बाबूगढ़ निवासी अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि इनकम टैक्स विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने आईएएस अधिकारी बनकर उससे 1 लाख 45 हजार रुपये ठगे. 

पुलिस ने फर्जी IAS ऑफिसर को पकड़ा

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि प्रियांश कुमार नाम का युवक फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है. प्रियांश 10वीं फेल है और वह ठगी करने के लिए जगह-जगह कीर्तन में जाता है. आरोपी प्रियांश हरि जी महाराज परमात्मा के सत्संग में गया था. यहां से उसने अनिल सहित कई लोगों के नंबर इकठ्ठे किए और खुद को आईएएस अधिकारी बताया और नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपये मांगे.

Advertisement

फर्जी IAS ऑफिसर 10वीं फेल निकला

एसपी ने बताया कि शातिर ठग इंस्टाग्राम और यूट्यूब से कुछ आईएएस अधिकारियों की रील और फोटो-वीडियो डाउनलोड कर अपने स्टेटस पर लगाता था. जिससे लोगों को लगे कि वह खुद भी आईएएस अधिकारी है. जब पीड़ित अनिल ने अपने रुपये वापस मांगे तो वह बचने लगा और बचने लगा. इसके स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement