Advertisement

'जेल जाने से बचना है तो 10 हजार रु दो', युवक से पैसे मांगने वाला फर्जी दारोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे

यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है जो युवक को जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की वसूली कर रहा था. युवक ने बताया कि फर्जी पुलिसवाले ने उससे कहा कि एक लड़की ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है, अगर वो 10 हजार रुपये दे देगा तो जेल जाने से बच सकता है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है जो वर्दी की धौंस देकर लोगों से वसूली करता था. आरोपी के पास से एक आईडी कार्ड और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.

इस मामले को लेकर गाजीपुर के एसपी ने बताया कि आरोपी फर्जी दारोगा बनकर लोगों से पैसे वसूलता था. उन्होंने बताया कि आरोपी से दुल्लहपुर पुलिस ने तमंचा, 1 सेट पुलिस वर्दी और फर्जी ID जब्त किया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि दुल्लहपुर के थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि अमारी गेट पर एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहा है. यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी एक शख्स से दस हजार रुपये की मांग कर रहा था लेकिन उसका हाव-भाव लोगों को संदिग्ध लग रहा था.

गांव के ही रहने वाले रविन्द्र यादव ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि आरोपी अपने आप को दारोगा बता रहा था, पास आकर कहा की वह SI संजय है और उसकी नियुक्ति थाना दुल्लहपुर में है.

अधिकारी के मुताबिक रविन्द्र यादव से उस फर्जी पुलिसवाले ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक लड़की ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है, अगर तुम चाहते हो की मैं तुम्हें जेल ना भेजूं तो मुझे दस हजार रुपये दे दो. 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिस पर फर्जी दारोगा संजय को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 ,171,389,420  और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement