Advertisement

'घर से हंसी-खुशी निकली, कोई तनाव भी नहीं, फिर क्यों फांसी लगाएंगी', फर्रुखाबाद केस में मृतक लड़कियों के परिजनों ने उठाए सवाल

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव मिलने का मामला गरमा गया है. पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं मृतक लड़कियों के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों ने पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल खड़े किए हैं. आइए जानते हैं उन्होंने कौन-कौन सी बातें कही हैं...

फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले
सिमर चावला
  • फर्रुखाबाद ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव मिलने का मामला गरमा गया है. पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है वहीं मृतक लड़कियों के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों ने पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि लड़कियां हंसी-खुशी घर से बाहर गई थी, ना कोई तनाव था और ना कोई उन्हें डांटता था, आखिर वो अचानक से पेड़ से लटकर फांसी क्यों लगाएंगी? इसके अलावा परिजनों ने क्राइम सीन को लेकर भी आरोप लगाए हैं. 
 
पुलिस की थ्योरी पर सवाल 

Advertisement

बता दें कि मृतक दोनों लड़कियां सहेली थीं. इनमें एक 18 साल की तो दूसरी 16 साल की थी. 'आजतक' से बातचीत में मृतक लड़कियों के परिजनों और गांव वालों ने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर कोई पेड़ से फांसी लगाएगा तो छटपटाएगा जरूर, इससे पेड़ की टहनी पर झटका लगेगा, टहनी टूटनी चाहिए थी, लेकिन सब कुछ जैसे का तैसा है. ऐसे में आशंका को बल मिलता है कि उन्हें मारकर पेड़ पर लटकाया गया है. 

ग्रामीणों की माने तो सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में आकर लाश को पेड़ की टहनी से उतार लिया, किसी को देखने भी नहीं दिया. जल्दबाजी में पूरा काम किया. इससे भी सवाल उठता है. 

वहीं, परिजनों का कहना है कि दोनों लड़कियों के शरीर में मारपीट के निशान थे, जिसका वीडियो हमारे पास है, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कोई निशान नहीं मिला. हमने पुलिस को फोरेंसिक टीम के आने तक इंतजार करने के लिए  कहा था, मगर पुलिस ने पहले ही क्राइम सीन पर आकर डेड बॉडी को उतार लिया और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी. 

Advertisement

परिजनों ने यह भी कहा कि हमारी लड़कियां हंसी-खुशी घर से बाहर गई थीं. ना उन्हें कोई तनाव था और ना घर में उन्हें किसी ने डांटा था. इसलिए सवाल उठता है कि वो अचानक से फांसी क्यों लगाएंगी? बात कुछ और है. 

जानिए क्या है मामला? 

दरअसल, घटना फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की है. यहां जन्माष्टमी के अगले दिन आम के बाग में दो लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिले, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या बता रही है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि ये पूरी तरीके से हत्या का मामला है, पुलिस जबरन आत्महत्या बताने पर तुली है.  

फर्रुखाबाद एसपी का बयान 

वहीं, इस घटना को लेकर फर्रुखाबाद के एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां एक पेड़ से लटकी मिली हैं. पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं. दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है और उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. मामला आत्महत्या का है. फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement