Advertisement

बेटी की मोहब्बत और शादी की जिद... कानपुर में कुछ यूं अपराध के दलदल में फंसता चला गया एक परिवार, जेल जाने की दहलीज पर पहुंचा

Kanpur: बीते दिनों बोरे में बंद एक युवती की लाश मिली थी. लाश को देखकर पुलिस ने जांच शुरू की. मृतका ने शरीर पर काली शर्ट और लाल लोअर था, और उसके हाथ पर कैपिटल लेटर में 'A' गुदा हुआ था.

कानपुर में मिली युवती की लाश मामले में हुआ खुलासा. कानपुर में मिली युवती की लाश मामले में हुआ खुलासा.
रंजय सिंह
  • कानपुर देहात,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

UP News: कानपुर देहात के शिवली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. एक 22 साल की युवती ने अपने प्रेमी से शादी की जिद में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिवार ने सामाजिक बदनामी के डर से उसकी लाश को बोरे में भरकर एक पूर्व होमगार्ड पुलिसकर्मी की मदद से नहर में फेंक दिया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो पूरा घटनाक्रम सामने आया और अब परिवार अपराध छुपाने के जुर्म में कानून की गिरफ्त में है.

Advertisement

घटना की शुरुआत 16 मार्च को तब हुई, जब कानपुर के सचेंडी इलाके में एक नहर में बोरे में बंद एक युवती की लाश मिली. लाश को देखकर पुलिस ने जांच शुरू की. मृतका ने काली शर्ट और लाल लोअर पहना हुआ था, और उसके हाथ पर कैपिटल लेटर में 'A' गुदा हुआ था.

शुरुआत में पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई. लेकिन अगले ही दिन, 17 मार्च को शिवली थाने में एक शख्स ने अपनी 22 वर्षीय बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब दोनों मामलों को जोड़ा, तो शव की पहचान दिव्यांशी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई.

जांच में पुलिस को कई संदिग्ध बातें सामने आईं. शख्स ने दावा किया कि उनकी बेटी एक दिन पहले लापता हुई थी, लेकिन पुलिस को पता चला कि दिव्यांशी तीन दिन से गायब थी. गहन छानबीन के बाद पुलिस ने पिता, उनकी पत्नी और दूसरी बेटियों को थाने में बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ में सारा मामला खुल गया. 

Advertisement

दिव्यांशी का गांव के ही युवक से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था. शादी की जिद के चलते 14 मार्च को दिव्यांशी  ने घर में आत्महत्या कर ली.

इसके बाद परिवार ने बदनामी के डर से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची. दिव्यांशी के पिता ने अपने भाई (होमगार्ड से रिटायर्ड) को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने गांव के एक व्यक्ति से सलाह लेकर शव को बोरे में डाला और एक मारुति वैन में लादकर नहर में फेंक दिया. इसके बाद परिवार ने गांव में खबर फैला दी कि दिव्यांशी कहीं चली गई है. लेकिन जब पुलिस ने जांच तेज की, तो सारा भेद खुल गया.

कानपुर के एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया, ''लड़की की पहचान हो गई है. इस मामले के सारे तथ्य कानपुर देहात की शिवली पुलिस को ट्रांसफर कर दिए गए हैं, क्योंकि गुमशुदी का मुकदमा और आत्महत्या दोनों शिवली में ही हुए थे.'' 

वहीं, कानपुर देहात के एडिशनल एसपी राजेश पांडे ने कहा, ''घरवालों से पूछताछ की जा रही है. शव को छुपाने में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement