Advertisement

UP Family Dispute Poison Case: शादी में गई महिला घर लौटी तो गंदगी देख पति से किया झगड़ा, दो बेटियों संग खाया जहर और फिर...

उत्तर प्रदेश के बांदा में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग जहर खा लिया. इसमें एक बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला और दूसरी बेटी की हालत गंभीर है. घटना पति-पत्नी के बीच घर की गंदगी को लेकर हुई कहासुनी के बाद घटी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हृदयविदारक एक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे एक बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना का कारण पति-पत्नी के बीच कहासुनी बताया जा रहा है, जो घर में गंदगी और बिखरे सामान को लेकर हुई थी.

Advertisement

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी का है. यहां के निवासी राजेश सविता होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है.बताया जा रहा है कि राजेश की पत्नी माला सविता अपनी दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं.

ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? गाजियाबाद में बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

शुक्रवार को जब वे घर लौटीं, तो घर में सामान बिखरा हुआ और गंदगी फैली हुई देखकर गुस्सा आ गईं. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी. पति राजेश का कहना है कि जब माला ने घर की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई, तो उन्होंने भी जवाब दिया कि हम होटल देखें या घर? गंदा है तो साफ कर लो. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि माला ने गुस्से में आकर अपनी दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया.

Advertisement

जहरीला पदार्थ खाने के बाद बिगड़ी हालत

जहरीला पदार्थ खाने के कुछ ही देर बाद मां और दोनों बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक बेटी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही ASP शिवराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

मामले में ASP ने कही ये बात

ASP शिवराज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो बेटियों द्वारा जहर खाने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, इलाज के दौरान एक बेटी की मौत हो गई. मां और दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है. पारिवारिक कलह के चलते यह घटना हुई है. जांच के बाद जो भी आगे की कार्रवाई आवश्यक होगी की जा रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement