Advertisement

UP: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था पेट्रोमैक्स, दम घुटने से 4 लोगों की मौत

सीतापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ठंड से बचने के लिए सोने से पहले एक परिवार ने कमरे में पेट्रोमैक्स जलाया था. ये रात भर जलता रहा. इससे दम घुटने से पति पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह जब दरवाजा खोला गया तो वहां का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए.

मौके पर जांच और पूछताछ करते अधिकारी मौके पर जांच और पूछताछ करते अधिकारी
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. यहां एक परिवार के 4 सदस्य कमरे में पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहे थे. किसी ने भी नहीं सोचा था कि यही पेट्रोमैक्स उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा. इस घटना से इलाके में मातम पसर गया.

कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी और दो मासूम

Advertisement

दिल दहला देने वाला ये मामला बिसवां इलाके के मोहल्ला झज्जर का है. यहां बीती रात मदरसा टीचर आरिफ उनकी पत्नी शगुफ्ता और दोनों बच्चे (3 साल की मायरा और 2 साल का जयान) कमरे में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए परिवार ने पेट्रोमैक्स जलाया था. 

दरवाजा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए

दोपहर 12 बजे तक जब आसिफ के घर से कोई बाहर नहीं निकला. इस पर मोहल्ले वालों ने उनका दरवाजा खटकाया. इस पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले वालों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए. कमरे में चार लाशें पड़ी हुई थीं.

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

आनन-फानन पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी को सीएचसी बिसवां के लिए भेजा. यहां डॉक्टरों ने पति, पत्नी सहित दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. आसिफ मदरसा इस्लामिया सदरपुर में बाबू के पद पर तैनात थे. घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम बिसवां प्यारे लाल मौर्य, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय समेत भारी पुलिस बल ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

हीटर की गर्माहट से खत्म होने लगती है कमरे की ऑक्सीजन

गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर हीटर का सहारा लेते हैं. ये हीटर ठंड से राहत तो देता है, लेकिन कई बार इसकी वजह से दिल दहला देने वाली घटनाएं हो जाती हैं.

ज्यादातर हीटर के अंदर लाल-गर्म धातु की छड़ें या सिरेमिक कोर होते हैं. तापमान को बढ़ाने के लिए इससे गर्म हवा बाहर निकलती है. ये गर्माहट हवा की नमी को सोख लेती है. इसके साथ ही इससे ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है और दम घुटने लगता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement