Advertisement

लाखों फॉलोअर्स, मिलियन में व्यूज... सरिया चोरी में पकड़े गए फेमस Instagram इंफ्लुएंसर साहिल और फरहान, पहुंच गए जेल

बहराइच में पुलिस ने तीन लोगों को सरिया चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इनके रील्स को लाखों में व्यूज मिले हैं.

बहराइच पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बहराइच पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने तीन लोगों को सरिया चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इनके रील्स को लाखों में व्यूज मिले हैं. लेकिन अब ये पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोप है कि इंफ्लुएंसर 45 क्विंटल सरिया चोरी के मामले में शामिल हैं. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है.

Advertisement

दरअसल, बहराइच जिले में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन परियोजना' के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर पानी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं. इस काम के लिए जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के बलिदान पुरवा में GVR कंपनी ने अपना गोदाम बनाया हुआ है. यहां पर भारी तादात में सरिया और पाइप रखा हुआ है. 

बीते कुछ दिनों से कंपनी के मैनेजर नवीन रेड्डी को गोदाम से सरिया चोरी किए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर उन्होंने गोदाम की सुरक्षा के लिए लगाए गए सुरक्षाकर्मी बबलू व कमलेश समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी. 

पुलिस की गिरफ्त में इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर 

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर छापा मारकर इलाके में इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए मशहूर दो इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर- साहिल उर्फ सूफियान व फरहान समेत दुकानदार फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से 45 क्विंटल सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर ली. हालांकि, गोदाम के दोनों चौकीदार बबलू और कमलेश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके. उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. 

Advertisement
चोरी की गई सरिया के साथ तीनों आरोपी

पकड़े गए सूफियान व फरहान इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं. वे कॉमेडी रील बनाते हैं, जिन्हें मिलियन में व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम पर उनके  लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन अब दोनों चोरी के मामले में जेल भेजे जा चुके हैं. 

गोदाम में लगे सीसीटीवी से पकड़े गए

रिसिया थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि GVR इंफ्राटेक कंपनी के बलिदान पुरवा स्थित गोदाम से पिछले कई महीनों से सरिया चोरी कर गोदाम के ही बगल स्थित आरोपी फिरोज की दुकान पर बेची जा रही थी. इस दुकान का मालिक फिरोज अपने दो अन्य सहयोगियों इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर साहिल और सूफियान के साथ मिलकर चोरी की सरिया को खरीद लेता था. 

कंपनी के मैनेजर नवीन रेड्डी को इसकी भनक तब लगी जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पता चला की गोदाम के चौकीदार बबलू व कमलेश चोरी के दौरान कैमरे को कुछ देर के लिए बंद कर देते थे. इस पर जब मैनेजर नवीन ने अपने चौकीदारों के साथ सख्ती की तो वो लोग वहां से फरार हो गए और बाहर से मामले को मैनेज करने लगे. 

जिसके बाद मैनेजर नवीन रेड्डी ने रिसिया पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने इस मामले में शामिल दुकानदार फिरोज और उसके सहयोगी इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर साहिल तथा सूफियान को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 45 क्विंटल सरिया, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बरामद कर ली गई है. वहीं, घटना में शामिल गोदाम के चौकीदार बबलू और कमलेश की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement