Advertisement

Rampur: हथौड़े से तोड़ दिया आजम-अखिलेश के नाम का शिलापट, कहा- तालिबान राज खत्म

रामपुर के कमर्शियल बापू मॉल में रविवार को आजम खान और अखिलेश यादव के नाम के शिलापट को हथौड़े से तोड़ दिया गया. इस घटना को मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि जिस आदमी का वोट देने का अधिकार खत्म हो गया है. उसके नाम का शिलापट भी नहीं होना चाहिए.

फरहत अली खान ने तोड़ा आजम खान और अखिलेश यादव का शिलापट फरहत अली खान ने तोड़ा आजम खान और अखिलेश यादव का शिलापट
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

यूपी के रामपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आजम खान से नाराज अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कमर्शियल बापू मॉल में लगे उनके नाम के शिलापट को हथौड़े से तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. साथ ही पुलिस ने नगर पालिका के बाबू मुजफ्फर हुसैन खान की तहरीर पर फरहत के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. 

Advertisement

ऐसे आदमी के नाम का शिलापट भी नहीं होना चाहिए

इस मामले में मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि फरहत अली खान ने कहा कि जिस आदमी का वोट देने का अधिकार खत्म हो गया है. उसके नाम का शिलापट भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आजम खान के नाम का जहां भी शिलापट लगा हो उसे हटा दें. नहीं तो वह खुद तोड़ देंगे.

सद्दाम और तालिबानी राज खत्म, अब राष्ट्रवाद राज है

उन्होंने कहा कि सद्दाम और तालिबानी राज खत्म हो चुका है, अब राष्ट्रवाद राज है. अब वही मुसलमान हिंदुस्तान में रहेंगे जो राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं. मेरी हिम्मत थी तभी मैंने ये करके दिखाया है. आजम खान के नाम की कोई भी तख्ती इस जिले में नहीं रहने देंगे. तख्ती पर जो दूसरा नाम है, उससे मुझे कोई मतलब नहीं. जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस तरीके की तख्तियों को हटा दें.

Advertisement

देखिए वीडियो...

अखिलेश यादव ने किया था मॉल का उद्घाटन

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने कहा कि रामपुर शहर में बापू मॉल एक कमर्शियल मॉल है. इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था. इसके शिलापट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और आजम खान का नाम था. आज दोपहर इसे फरहत अली खान द्वारा हथौड़े से तोड़ा गया. फरहत एक संगठन चलाते हैं. जो कि आजम खान से बहुत नाराज हैं. इस संबंध में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर फरहत अली को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement