Advertisement

'तुम दलित हो, शादी के लिए फार्म हाउस नहीं दूंगा', रद्द कर दी बुकिंग

यूपी के मेरठ में एक फार्म हाउस ने कथित तौर पर दलित परिवार होने की वजह से शादी की बुकिंग रद्द कर दी. परिवार का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए मंडप की बुकिंग की थी. बुकिंग के बाद फार्म हाउस के मैनेजर ने दलित होने की बात कहकर उसे रद्द कर दिया. परिवार ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

दलित होने की वजह से शादी की बुकिंग रद्द दलित होने की वजह से शादी की बुकिंग रद्द
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि शादी के लिए मंडप बुक करने के बाद वेंडर को जैसे ही पता चला कि बुकिंग करने वाले वाल्मीकि (दलित) हैं उन्होंने बुकिंग कैंसिल कर दी.

दरअसल मेरठ नगर निगम में सफाई कर्मचारी जयदीप ने अपनी बहन पिंकी की शादी के लिए एक मंडप बुक किया था. इस मंडप की बुकिंग हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस में हुई थी. इसके लिए जयदीप ने 10 हजार रुपये एडवांस भी दिया था. जयदीप की बहन की शादी 9 अप्रैल को तय है.

Advertisement

आरोप है की बुधवार शाम को जयदीप के पास गोल्डन फार्म हाउस के मैनेजर रईस का फोन आया. मैनेजर ने कथित तौर पर वाल्मीकि (दलित) होने की वजह से जयदीप की बुकिंग कैंसिल कर दी. उसे मैनेजर की तरफ से कहा गया कि दूसरी जगह व्यवस्था कर लो.

परिवार ने एसएसपी से मांगा इंसाफ

बुकिंग कैंसिल होने की बात सुनकर जयदीप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उसका कहना है कि 2 दिन के अंदर वह दूसरे मंडप की व्यवस्था कैसे करेगा. इसके बाद जयदीप ने इस मुद्दे को अपने समाज के लोगों के बीच रखा.  

गुरुवार को जयदीप के साथ एकजुट लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और फार्म हाउस पर कार्रवाई की मांग की. जयदीप के साथ आए लोगों ने उसी मंडप में पिंकी की शादी कराने की भी मांग रखी.

Advertisement

इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे बीजेपी पार्षद के सी मनोठिया ने बताया कि वाल्मीकि (दलित) होने की वजह से बुकिंग रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि आज भी जातिवाद फैला हुआ है. पार्षद ने कहा- इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

बीजेपी के पार्षद के मुताबिक शादी मंडप के मैनेजर का कहना है कि अगर उसको पहले पता होता की वाल्मीकि हैं तो वह बुकिंग ही नहीं करता. पार्षद ने कहा कि शादी उसी मंडप में होगी चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. वहीं पुलिस ने फार्म हाउस वाले के खिलाफ केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement