Advertisement

UP Crime: खेत की रखवाली करने गए किसान की पीट-पीटकर हत्या, गांव में पसरा मातम

बांदा में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि मौके से कई साक्ष्य मिले हैं, परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किसान की पीट-पीटकर हत्या किसान की पीट-पीटकर हत्या
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है. 

Advertisement

ASP ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला कालिंजर थाना के छटैनी गांव का है. यहां रहने वाले 70 साल के रघुनंदन खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करते थे.

Kanpur Dehat: खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या, ट्यूबल के अंदर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

परिजनों ने बताया कि बुधवार रात खाना पीना खाने के बाद देर रात खेत की रखवाली करने गए थे. जहां उनकी अज्ञात बदमाशों ने रंजिशन लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी.

बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या

ग्रामीणों को सुबह उनका शव खेत में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला. तुरंत ही उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि थाना कालिंजर क्षेत्र के छटैनी गांव में खेतों में एक कमरा बना हुआ है जहां किसान रघुनंदन (70) सो रहे थे. रात में किसी ने डंडे से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी है. मौके से कई साक्ष्य मिले हैं, परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement