Advertisement

Unnao: खेत में घुसे सांड को भगाने में चली गई किसान की जान, जानें क्या है पूरा मामला

उन्नाव में ठंड से एक 52 साल के किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की बेटे श्रीकांत ने बताया कि देर रात खेत में सांड घुस आए थे. पिताजी उन्हें भगाने के चक्कर में थोड़ा दूर चले गए. खुले मैदान में उन्हें ठंड लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ठंड लगने से किसान की मौत (फाइल-फोटो) ठंड लगने से किसान की मौत (फाइल-फोटो)
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में देर रात एक किसान नन्हा लोधी की ठंड से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान मवेशियों से खेत को बचाने के लिए गया था. जहां सर्दी लगने से उसकी तबियत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. किसान के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद से किसान के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पूर्व विधायक ने इस घटना के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया और किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद की मांग की. 

Advertisement

मृतक किसान की बेटे श्रीकांत ने बताया कि देर रात खेत में सांड घुस आए थे. पिताजी उन्हें भगाने के चक्कर में थोड़ा दूर चले गए. खुले मैदान में उन्हें ठंड लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हमारी सरकार से मांग है कि हम लोगों को कॉलोनी में घर और थोड़ा मुआवजा मिल जाए. जिससे हम अपना गुजर बसर कर सकें. हम चार बहनें, एक भाई और मां है. ऐसे में गुजर बसर करना बेहद मुश्किल है.  

मृतक किसान के परिवार को पक्का घर दिया जाएगा

वहीं इस मामले पर एसडीएम सदर नूपुर गोयल ने बताया कि शीतलहर की वजह से किसान की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि 52 साल के किसान को टीवी की भी बीमारी थी. पीड़िता परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत चार लाख रुपये का मुआवजा साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के अंतर्गत ही एक लाख रुपये और परिवारिक लाभ दिया जा रहा है.

Advertisement

साथ ही मृतक किसान एक तलाकशुदा बेटी और तीन बच्चों के लिए जो भी संभव सहायता होगी उन्हें दी जाएगी.  इसके अलावा किसान के परिजनों के पास पक्का मकान नहीं है उन्हें कॉलोनी में पक्का मकान और शौचालय की भी व्यवस्था कराई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement