
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है आवारा जानवरों से बचाव के लिए खेतों में मेड़ लगाई थी. जिस पर करंट दौड़ रहा था.
रात के अंधेर में और कोहरे की वजह से किसान को बिजली का तार नजर नहीं आया. जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. सुबह खेत में आए ग्रामीणों को उसका शव तार से लिपटा मिला.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच शुरू की. थाना फरिहा के नगला नौजी निवासी सुरेंद्र (55) राजा का ताल के पास नगला खार स्थित रिश्तेदारी में गया था. वहां से वह वापस अपने गांव आ रहा था. कसबा फरिहा से करीब दो किलोमीटर पहले वह एक खेत की मेड़ के किनारे मंगलवार को सुबह मृत अवस्था में पड़ा मिला. मृतक सुरेंद्र के परिजनों का कहना है कि खेत में सुरक्षा के लिए लगे कंटीले तारों में आ रहे करंट के लगने से उनकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि कोहरे की वजह से उन्हें बिजली के तार दिखाई नहीं दिए. इस बारे में पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि खेत स्वामी के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.