Advertisement

किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान, विधानसभा चुनाव लड़ चुके BJP नेता समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज

बाबू सिंह की पत्नी बिटाना पुलिस को बताया कि हमारी दो बेटियां हैं. उनकी शादी करने के लिए ही जमीन का सौदा किया गया था, भाजपा नेता दिवाकर ने 18 मार्च को मुझे कचहरी के पास स्थित एक होटल में ले गए. इस दौरान दिवाकर के साथी भी वहां पर मौजूद थे. मुझे और मेरी बेटियों को होटल में बंधक बना लिया गया.

कानपुर में किसान ने की आत्महत्या. कानपुर में किसान ने की आत्महत्या.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

''मुख्यमंत्री योगी जी सरकार, आपके राज्य में आपकी ही पार्टी के सदस्य ने आपका कानून तोड़ डाला. केंद्र सरकार ने कानून बनाया था कि कोई भी 20000 से ऊपर का लेनदेन रजिस्ट्री से होगा, लेकिन मेरी 6 बीघा जमीन मुझे 6 करोड़ 20 लाख की लोकल चेक देकर ले ली गई, हो सके तो मेरे बच्चों को न्याय दिला दीजिएगा और इससे ज्यादा क्या लिखूं''

Advertisement

यह मार्मिक सुसाइड नोट लिखकर कानपुर में एक किसान ने सुसाइड कर लिया. कानपुर के चकेरी थाना इलाके के रहने वाले किशन बाबू सिंह यादव के पास 6 बीघा जमीन थी. इस जमीन का उनके भतीजे ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर के साथ 6 करोड़ 20 लाख रुपए में सौदा कर दिया. बाबू सिंह ने 9 सितंबर को ट्रेन के कूदकर अपनी जान दे दी. 

बाबू सिंह के कपड़ों में एक सुसाइड नोट मिला जो यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ के नाम पर लिखा गया था. नोट में लिखा था ''मुख्यमंत्री योगी जी महाराज, आपके राज्य में आपकी पार्टी के सदस्य ने आपका कानून तोड़ डाला.  केंद्र सरकार ने कानून बनाया था कि 20000 से ऊपर का कोई भी लेनदेन रजिस्ट्री से होगा, लेकिन मुझे मेरी छह बीघा जमीन के बदले 6 करोड़ 20 लाख का लोकल चेक देकर मेरी जमीन लिखा ली गई और ज्यादा क्या लिखूं हो सके तो मेरे बच्चों को न्याय दिला दीजिएगा.'' बाबू सिंह ने सुसाइड नोट में भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर के अलावा भाजपा नेता के सहयोगियों के नाम भी लिखे हैं. 

Advertisement

पति को दिए गए थे लोकल चेक

बाबू सिंह की पत्नी बिटाना पुलिस को बताया कि हमारी दो बेटियां हैं. उनकी शादी करने के लिए ही जमीन का सौदा किया गया था, भाजपा नेता दिवाकर ने 18 मार्च को मुझे कचहरी के पास स्थित एक होटल में ले गए. इस दौरान दिवाकर के साथी भी वहां पर मौजूद थे. मुझे और मेरी बेटियों को होटल में बंधक बना लिया गया.

बिटाना के मुताबिक, मेरे पति को ले गए और रजिस्ट्री कराकर 6 करोड़ 20 लाख का चेक दिया. इसके बाद कहने लगे यह लोकल चेक है. तुमको दूसरा चेक दे दूंगा. इतना कहकर मेरे पति से चेक छीन लिया. हम लोगों को वहां से भगा दिया गया. इस दिन के बाद से पति बहुत परेशान रहने लगे कहते थे कि मेरा सब कुछ चला गया. मैं थाने भी गया, मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस उन्हीं (भाजपा नेता) की तरफ से बात कर रही है. इसलिए मेरे पति ने सुसाइड कर लिया. 

भाजपा नेता सहित 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाबू सिंह यादव की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने चकेरी थाने में बाबू की पत्नी बिटाना की शिकायत दर्ज की. भाजपा नेता प्रिय रंजन दिवाकर समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की है.  बताया गया है कि भाजपा नेता प्रिय रंजन दिवाकर जमीन खरीद-फरोक्त का काम करता है. उसने मैनपुरी किशनी से बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

नहीं की गई किसी को गिरफ्तारी

मामले पर चकेरी थाना इंचार्ज अशोक दुबे का कहना है सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी की शिकायत पर प्रिय रंजन आशू दिवाकर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.  बाबू सिंह का दाह संस्कार किया जा चुका है. उसकी पत्नी का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement