Advertisement

बहराइच: सांड ने किसान को जमीन पर पटका, मौके पर ही हुई मौत

बहराइच में एक सांड ने किसान पर हमला कर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला. यह घटना थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत गांव हेमनापुर मजरा की है. यहां रहने वाले उदयराज ने लाठी से सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उलटे ही उन पर हमला बोल दिया और मौके पर ही किसा की मौत हो गई.

(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सांड ने किसान पर हमला कर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. सांड के इस आतंक से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. 

यह घटना थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत गांव हेमनापुर मजरा की है. यहां रहने वाले उदयराज (45) बीते 15 नवंबर को अपने घर पर काम कर रहे थे. इस बीच सांड एक गाय का पीछा करते हुए उनके घर पहुंचा. 

Advertisement

सांड के हमले से किसान की दर्दनाक मौत

उदयराज ने लाठी से सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उलटे ही उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उदयराज को बचाने का प्रायस किया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्से का माहौल है. 

घटना के बाद लेखपाल ने गांव का किया दौरा

इस घटना के बाद हल्का लेखपाल बृजेश कुमार सिंह ने भी गांव का दौरा कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है. गांव निवासी राम अवतार ने बताया कि क्षेत्र के भौंरी, हेमनापुर, सिपहिया हुलास, संगवा, समदा और समेत अन्य गांवों में छुट्टा मवेशियों को आतंक है. अधिकारी मवेशियों को नहीं पकड़ रहे हैं. सभी ने सांड और अन्य मवेशियों को पकड़े जाने की मांग की है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement