Advertisement

भारत बंद के समर्थन में उतरे ग्रेटर नोएडा के किसान, सड़क पर पैदल मार्च… भारी संख्या में पुलिस रही तैनात

किसानों का आंदोलन आज शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी थी. इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में किसान जमा हुए और उन्होंने पैदल मार्च निकालकर बंद को अपना समर्थन दिया. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे धरना देना जारी रखेंगे.

किसानों के प्रदर्शन के चलते परी चौक पर भीषण जाम लग गया. किसानों के प्रदर्शन के चलते परी चौक पर भीषण जाम लग गया.
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

आज भारत बंद को लेकर ग्रेटर नोएडा में किसानों ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. भारी संख्या में इकट्ठे हुए किसानों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया. वहीं, भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शन में महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल रहीं. 

किसानों ने अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने देशव्यापी बंद को समर्थन दिया. इस दौरान परी चौक पर भारी जाम लग गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया भारत बंद का आह्वान, गौतमबुद्ध नगर में 16 फरवरी को धारा 144 लागू  

जहां एक तरफ देश में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को देशव्यापी बंद का किसानों ने ऐलान किया था. किसानों के देशव्यापी बंद को समर्थन देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों ने भी जुलूस पैदल मार्च निकाला. 

18 फरवरी तक उच्च स्तरीय शासन की कमेटी बनाने का मिला आश्वासन 

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि पूरे देश में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो रही है. इसीलिए किसान सभा के द्वारा बीते 8 फरवरी को जबरदस्त आंदोलन किया गया था, जिसके परिणाम में 18 फरवरी तक किसानों के मुद्दे पर उच्च स्तरीय शासन की कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया है. 

Advertisement

प्राधिकरण के अधिकारियों ने उलझाई किसानों की समस्या

किसान नेता रोहित बैसोया ने कहा कि किसानों को अधिग्रहित भूमि के एवज में मिलने वाले 10% आवासीय भूखंड जान-बूझकर नहीं दिए जा रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को उलझा रखा है. इसीलिए किसानों ने अब तय किया है कि अब की बार आर-पार करके ही छोड़ेंगे. 

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा किसानों का धरना 

वहीं, किसान नेता कृष्ण ने कहा कि शुक्रवार को भारत बंद के ऐलान के बाद ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भी जुलूस पैदल मार्च निकालकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. प्रदर्शन के लिए किसान और महिलाएं भारी संख्या में इकट्ठा हुए और उसके बाद अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च निकाला. किसानों का कहना है कि जब तक प्राधिकरण किसानों की सभी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement