Advertisement

बंदरों से फसल बचाने के लिए किसान बना भालू, वीडियो हुआ वायरल

लखीमपुर खीरी से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां एक किसान बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू की ड्रेस पहनकर भीषण गर्मी में खेत में घूम रहा है. जनपद में कई गांवों के किसान बंदरों से परेशान हैं. बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर भी हमलावर हो रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है.

भालू की ड्रेस पहनकर किसान कर रहे हैं खेतों की रक्षा भालू की ड्रेस पहनकर किसान कर रहे हैं खेतों की रक्षा
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक किसान को बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू बनना पड़ा. किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली कर रहा है. जनपद में कई गांवों के किसान बंदरों से परेशान हैं. बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर भी हमलावर हो रहे हैं. किसान का भालू की ड्रेस पहनकर फसल बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

किसान भालू बनकर कर रहे हैं फसल की रखवाली

ग्रामीणों का कहना है कि मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढ़खौरा गांव में बंदरों का आतंक है. इससे बचने के लिए गांव के रहने वाले रामनिवास ने अपने खेतों में लगी फसल को बंदरों से बचाने के लिए भालू का रूप धर लिया. अब वह अपने खेतों में भालू की ड्रेस में जाता है और फसलों को बर्बाद कर रहे बंदरों को भगा देता है. 

 

मैगलगंज तहसील के ढखौरा गांव बाईकुआं, चपरताला, हैरमखेड़ा, रहजनियां, फरिया, पिपरिया आदि दर्जनों गांव में बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है. यहां पर किसानों की गन्ना, आम, सब्जी व मूंगफली की फसलों को बंदर नष्ट कर रहे हैं.

बंदरों के आतंक से परेशान हैं किसान

इससे परेशान होकर किसानों ने एक जुगाड़ निकाला. वे भालू की ड्रेस लेकर आ गए. इसे पहनकर बारी-बारी से किसान खेतों में घूमते रहते हैं, जिसको देखकर बंदर डरकर भाग जाते हैं. बंदर तो क्या कई बार बाहर से आने वाले लोग भी भालू की ड्रेस पहने किसानों को देखकर डर जाते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement