Advertisement

हत्या या आत्महत्या... फर्रूखाबाद में पेड़ से लटकी मिली दो दलित लड़कियों के पिता ने क्या बताया?

फर्रूखाबाद में जिन दो दलित लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है, उनमें से एक के पिता ने आशंका जताई है कि लड़कियों की हत्या की गई है, जबकि पुलिस ने हत्या और रेप की आशंका से इनकार कर दिया है. पुलिस फिलहाल सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

फर्रूखाबाद में पेड़ से लटकी मिली दो लड़कियों की लाश फर्रूखाबाद में पेड़ से लटकी मिली दो लड़कियों की लाश
संतोष शर्मा
  • फर्रूखाबाद,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समाज की दो लड़कियों के शव पेड़ से लटकते हुए मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. ये दोनों सहेलियां जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचीं और उनके शव एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले. इनमें से एक लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से इनकार किया है और इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है.  

Advertisement

इनमें से एक युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी और पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त कल रात जन्माष्टमी पर लगी झांकी देखने गई थी. देर रात नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में बुआ के घर रुक गई होगी. सुबह होने पर जानकारी मिली की दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है. मौके पर जाकर देखा तो मेरी बेटी और उसकी दोस्त एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए हैं. हमें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है. वहीं पर एक मोबाइल और चप्पल भी मिली है. 

एसपी ने इस मामले में क्या बताया?

फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (जिनकी उम्र 18 और 15 साल है) एक पेड़ से लटकी मिली हैं. पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं. दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी. हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है. इस घटना की वजह पता लगाने के लिए हम मामले की जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

Farrukhabad: जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने निकली दो सहेलियों ने दी जान, पेड़ पर लटकती मिली लाश

अखिलेश यादव ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा 

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. अखिलेश ने कहा, "यूपी के फर्रूखाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है. भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे. ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है. ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है." 

महिलाओं के लिए श्मशान बन गया प्रदेश: कांग्रेस  

वहीं यूपी कांग्रेस ने भी इस मामले पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह राज्य महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है. यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा, "फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी के दिन मंदिर गई दो लड़कियों के शव आम के बाग में फांसी पर लटके हुए मिले. इन्हें यहां किसने लटकाया? क्यों लटकाया? किसी को कुछ नहीं पता. यह प्रदेश महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है. घर से बाहर निकलने वाली कोई महिला यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती. बेखौफ दरिंदों पर लगाम लगाने के लिए कोई तो ठोस कदम उठाए सरकार! कब तक यूं हमारी बहन-बेटियां डर के साये में सांस लेती रहेंगी?"

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement