Advertisement

फर्रुखाबाद में लेखपालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे ग्रामीण और देखती रही पुलिस- Video

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद विकास खण्ड के उखरा गांव में गुस्साए ग्रामीणों ने लेखपालों की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लेखपाल भी धरने पर बैठ गए हैं.

लेखपालों की पिटाई करते ग्रामीण लेखपालों की पिटाई करते ग्रामीण
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद विकास खण्ड के उखरा गांव में ग्रामीणों ने लेखपालों की पिटाई कर दी. दरअसल बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला कर मुक्त कराया था. जिसके चलते सोमवार को राजस्व प्रशासन के लोग ग्रामीणों को समझाने बुझाने पहुंचे थे. हालांकि जब राजस्व टीम गांव में पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने टीम के साथ मौजूद दो लेखपाल के साथ मारपीट कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: साजिश या कुछ और... फर्रुखाबाद, शामली, अब कानपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश! साबरमती के बाद कालिंदी एक्सप्रेस पर थी नजर

पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेखपालों की पिटाई के बाद लेखपाल संघ भी सामने आ गया और मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. फिलहाल अभी इस मामले में लेखपालों की तहरीर पर पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं लेखपाल संघ भी नवाबगंज थाने में धरने पर कार्रवाई के लिए बैठे हैं.

लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष का कहना है कि जब तक आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक हम लोग धरने पर रहेंगे. वहीं, इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं.

Advertisement

लेखपाल संघ ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्ववेदी ने बताया कि उखरा गांव में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण को हटाया गया था. इसके संबंध में सोमवार जांच करने के लिए राजस्व टीम आई थी. इस दौरान टीम में मौजूद लेखपाल रुद्र प्रताप व सौरभ पांडे से मारपीट की गई और उनके अभिलेख भी फाड़ दिए गए. इस संबंध में हम लोग थाना नवाबगंज आए हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद केस के आरोपी के परिजनों ने उठाई ये मांग

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत द्ववेदी ने कहा कि जब तक आरोपियों  की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तब तक वो थाने में ही रहेंगे. इस दौरान लेखपाल काम भी नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement