Advertisement

न कोई घर में आ सकता और न जा सकता... फिर किसने कर दी व्यापारी की हत्या?

फतेहपुर के बिंदकी कस्बे में 36 वर्षीय अमित गुप्ता की घर के अंदर हत्या कर दी गई है, सिर और गर्दन पर वार कर हत्या की गई है, मृतक मुंबई में रहकर धागा बनाने का काम और मिड-डे-मील की सप्लाई करता था, वह एक सप्ताह पहले घर आया हुआ था, कल बच्चों के साथ ही उसकी पत्नी भी महाराष्ट्र से घर आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • फतेहपुर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घर के अंदर ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है.

Advertisement

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिंदकी कस्बे में 36 वर्षीय अमित गुप्ता की घर के अंदर हत्या कर दी गई है, सिर और गर्दन पर वार कर हत्या की गई है, मृतक मुंबई में रहकर धागा बनाने का काम और मिड-डे-मील की सप्लाई करता था, वह एक सप्ताह पहले घर आया हुआ था, कल बच्चों के साथ ही उसकी पत्नी भी महाराष्ट्र से घर आई है.

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि घर के अंदर दाखिल होने की कहीं से जगह नही है, पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. संभवता इस हत्याकांड में मृतक के पत्नी पर संदेह है. बहरहाल मृतक के मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement